Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा खूब धूम-धड़ाका, नई फिल्में-वेब सीरीज की आएगी बहार, ये रही लिस्ट

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 04:33 PM (IST)

    Upcoming OTT Release जनवरी का आखिरी सप्ताह आज से शुरू हो गया है। इस दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नई फिल्मों और वेब सीरीज की बहार आने वाली है। ऐसे में हम आपको 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी के बीच अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली मूवीज और सीरीज के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    अपकमिंग ओटीटी रिलीज लिस्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Weekly OTT Release: ओटीटी के शौकीन जनवरी के आखिरी हफ्ते में पूरी तरह से तैयार हो जाइए। क्योंकि 27 जनवरी से 2 फरवरी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा, जिनका इंतजार सिनेप्रेमी लंबे समय से कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपके लिए इस वीक की ओटीटी रिलीज लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें लेटेस्ट धमाकेदार थ्रिलर के नाम शामिल हैं, जो इस सप्ताह ऑनलाइन ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करेंगे। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज (New OTT Release) मौजूद हैं।

    द स्टोरी टेलर (The Storyteller)

    नेशनल और कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूटने वाली अभिनेता परेश रावल की फिल्म द स्टोरी टेलर ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 28 जनवरी यानी कल ये इस मूवी को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर करेगी राज! कब और कहां स्ट्रीम होगी डाकू महाराज

    फोटो क्रेडिट- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    द रिक्रूट 2 (The Recruit Season 2)

    स्पाई थ्रिलर इंग्लिश वेब सीरीज द रिक्रूट अपने सीजन 2 के साथ वापसी करने के लिए रेडी है। खुफिया सीरीज के नए सीजन को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 30 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि पहले सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स इसे लेकर आ रहे हैं और इसके ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। 

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    यू आर कॉर्डियली इनवाइटेड (You Are Cordially Invited)

    हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म यू आर कॉर्डियली इनवाइटेड का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर 30 जनवरी से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    पुष्पा 2 (Pushpa 2)

    सिनेमाघरों में बहुत जल्द अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 रिलीज का दूसरा महीना पूरी कर लेगी। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 30 जनवरी को ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स (The Secrets of the Shiledars)

    अभिनेता राजीव खंडेलवाल की अपकमिंग वेब सीरीज द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है। सीरीज के ट्रेलर ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को हाई कर रखा है। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 31 जनवरी से ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ जाएगी।

    फोटो क्रेडिट- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    आइडेंटिटी (Identity)

    इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी को बड़े पर्दे पर मलयालम सिनेमा की एक्शन थ्रिलर मूवी आईडेंटिटी को रिलीज किया गया था। एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और टोविनो थॉमस स्टारर इस मूवी को अब 31 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज किया जाएगा।

    साले आशिक (Saale Aashiq)

    बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे और ताहिर राज भसीन की फिल्म साले आशिक काफी समय से ओटीटी रिलीज की राह देख रही है। इस मूवी को अब 1 फरवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा। 

    ये भी पढे़ें- Mrs OTT Release: Sanya Malhotra की 'मिसेज' ओटीटी पर इस दिन देगी दस्तक, नोट कर लें तारीख