Daaku Maharaaj OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर करेगी राज! कब और कहां स्ट्रीम होगी डाकू महाराज
Daaku Maharaaj OTT Release Date बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। जो फैंस नंदमुरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने नहीं पहुंच पाए हैं वे अब ऑनलाइन इसका आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर डाकू महाराज कब और कहां रिलीज की जा सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaaj On OTT: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमुरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म डाकू महाराज इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। तेलुगु भाषा में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली डाकू महाराज को हाल ही में हिंदी वर्जन में भी थिएटर्स में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है।
इस बीच डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां रिलीज (Daaku Maharaaj OTT Release) किया जा सकता है।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी डाकू महाराज
बीती 12 जनवरी को डायरेक्टर बॉबी कोली के निर्देशन में बनी डाकू महाराज को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इस मूवी ने हर किसी को चौंका दिया। हाल ही में 24 जनवरी को हिंदी बेल्ट में फिल्म का वर्जन सिल्वर स्क्रीन्स पर आया है, जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- तेलुगु में बवाल काटने के बाद अब हिंदी में रिलीज को तैयार Daaku Maharaj, अभी से नोट कर लें डेट
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके अलावा फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। वेबसाइट 123 तेलुगु ने इस मामले में लेटेस्ट अपडेट दिया है और बताया है कि डाकू महाराज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार 9 फरवरी 2025 को ये मूवी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जा सकती है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ऐसे में जिन सिनेप्रेमियों ने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो वह फरवरी में इसका आनंद घर बैठे उठा सकते हैं। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज का आधिकारिक एलान किया जाना बाकी है। लेकिन इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर चला डाकू महाराज का सिक्का
गौर किया जाए डाकू महाराज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब तक ये मूवी रिलीज के 15 दिनों में 86 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। जबकि वर्ल्डवाइड डाकू महाराज की कमाई 160 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस फिल्म ने सही मायने में ऑडियंस का दिल जीता है। बता दें कि नंदमुरी बालाकृष्ण की इस मूवी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने निगेटिव रोल प्ले किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।