Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: हाउसफुल रहेंगे थिएटर्स, OTT पर भी नहीं मिलेगी फुर्सत, फ्राइडे को आ रही हैं ये मूवीज-सीरीज

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:49 AM (IST)

    Friday New Release हफ्ते का शुक्रवार आने वाला है। इसके साथ ही कई लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक इस फ्राइडे को एक से बढ़कर एक थ्रिलर रिलीज होने जा रहे हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सी फिल्में और सीरीज हैं जो 24 जनवरी शुक्रवार को फैंस का मनोरंजन करेंगी।

    Hero Image
    इस फ्राइडे को रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेप्रेमियों को हफ्ते में अगर किसी दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है तो वह शुक्रवार होता है। जी हां, इसी दिन ज्यादातर ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज (Friday Release) किया जाता है। हर बार की तरह इस फ्राइडे को भी कई नए थ्रिलर आ रहे हैं, जो फैंस का मनोरंजन करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इस लेख में जानते हैं कि 24 जनवरी यानी इस शुक्रवार को बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक, कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज आ रही हैं। 

    स्काई फोर्स (Sky Force) 

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मूवी स्काई फोर्स को कल शुक्रवार के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में 1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान हैं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- Emergency OTT Release: थिएटर्स में हाल बेहाल, ओटीटी पर मचाएगी धमाल! ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी इमरजेंसी

    हिसाब बराबर (Hissab Barabar) 

    आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी और नील नीतिन मुकेश की फिल्म हिसाब बराबर को इसी फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस ओटीटी फिल्म के डायरेक्शन की कमान अश्विन धीर ने किया है। हिसाब बराबर की कहानी एक भारतीय रेल के टीसी की है, जो एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश करता है। 

    शिवरापल्ली (Sivarapalli)

    वेब सीरीज पचायंत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अब इस सीरीज को तेलुगु भाषा में शिवरापल्ली नाम से बनाया गया है, नई स्टार कास्ट के साथ साउथ सिनेमा में पंचायत की कहानी एक सी रहने वाली है। 24 जनवरी को शिवरापल्ली को अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    शेफ्टेड (Shafted)

    अगर आप हॉलीवुड सिनेमा के शौकीन हैं तो इस फ्राइडे को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी सीरीज शेफ्टेड को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। 

    डाकू महाराज (Daaku Maharaaj)

    तेलुगु भाषा में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज अब हिंदी में भी रिलीज होगी। शुक्रवार को इसे हिंदी बेल्ट में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। बॉबी देओल ने इस मूवी में खलनायक की भूमिका को अदा किया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा 

    करीब 32 साल के बाद लंबे इंतजार के बाद फिल्म रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा (Ramayana- The Legend Of Prince Rama) को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। 24 जनवरी यानी कल ये मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में रामायण की कहानी को दिखाया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: नहीं मिलेगी फुर्सत! इस वीक ओटीटी पर आएगी न्यू रिलीज की बाढ़, लिस्ट में ये थ्रिलर