Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency OTT Release: थिएटर्स में हाल बेहाल, ओटीटी पर मचाएगी धमाल! ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी इमरजेंसी

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:56 AM (IST)

    Emergency On OTT कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर लेटेस्ट फिल्म इमरजेंसी इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। हाल ही में रिलीज होने वाली इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है। इस बीच कंगना की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म की ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि इमरजेंसी को ऑनलाइन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    ओटीटी कहां रिलीज होगी इमरजेंसी (Photo Credit- x)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारी विवाद और लंबे इंंतजार के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी को हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस मूवी से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर अब तक इमरजेंसी (Emergency) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज की चर्चा भी तेज हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आइए जानते हैं कि कंगना की इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के डिजिटल राइट्स किस ओटीटी प्लेटफॉर्म के (Emergency OTT Release) पास हैं और थिएटर्स से उतरने के बाद ये ऑनलाइन कहां स्ट्रीम की जाएगी। 

    ओटीटी पर कहां रिलीज की जाएगी इमरजेंसी

    आज के समय में फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही पोस्टर पर उसके डिजिटल पार्टनर का नाम छपा रहता है। इमरजेंसी के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिला और जब फिल्म एक बार सिनेमाघरों में रिलीज हो जाती है कि प्री क्रेडिट सीन्स में उनके ओटीटी पार्टनर का नाम भी उजागर हो जाता है। इस लिहाज से ये कन्फर्म है कि बड़े पर्दे के बाद ऑनलाइन इमरजेंसी आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। 

    ये भी पढ़ें- Emergency Day 3 Collection: संडे टेस्ट में पास हुई इमरजेंसी! रविवार को फिल्म ने छाप दिए इतने करोड़

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अच्छी-खासी डील में इमरजेंसी के राइट्स को खरीद लिया था। मेकर्स के फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही इसका एलान भी कर दिया था। लिहाजा, थिएटर्स से उतरने के बाद कंगना रनौत की ये मूवी सीधा नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, अभी इमरजेंसी की ओटीटी रिलीज की डेट के बारे में कुछ भी लिखना जल्दबाजी होगी। क्योंकि फिलहाल मूवी सिल्वर स्क्रीन्स पर जारी है और इसकी रिलीज में 5 दिन ही हुए हैं, उस आधार पर अभी इस मूवी को ओटीटी पर आने के लिए करीब 40-50 दिन और लग सकते हैं।

    बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी का प्रदर्शन

          दिन    कलेक्शन
       पहला दिन     2.5 करोड़
       दूसरा दिन     3.6 करोड़
       तीसरा दिन     4.25 करोड़
       चौथा दिन     1 करोड़
          कुल     11.35 करोड़

    इस ग्राफ से आप अनुमान लगा सकते हैं कि अब तक इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है। हालांकि, इन आंकड़ों को देख ये नहीं कहा जा सकता है कि इमरजेंसी कमाई के मामले में एक दम से नाकाम रही है।

    ये भी पढ़ें- Box Office: मंडे टेस्ट में कंगना रनौत की Emergency का हुआ ये हाल, 'आजाद' के काम नहीं आया Ajay Devgn का स्टारडम