Emergency Box Office Day 2 : Kangana Ranaut की इमरजेंसी पर हुई शनि की कृपा, वीकेंड पर कमाई में आया उछाल
Kangana Ranaut Emergency Day 2 कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। कंगना ने फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इसी के साथ वो फिल्म की निर्माता और निर्देशक भी हैं। वहीं फिल्म को लेकर काफी ज्यादा विवाद भी चल रहा है। पंजाब में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है। जानिए दूसरे दिन के आंकड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी लेट-लतीफी के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इसी के साथ फिल्म का क्लैश अजय देवगन की अजाद के साथ हुआ। इस फिल्म के साथ राशा और अमन देवगन ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।
वीकेंड पर हुई धुंआधार कमाई
इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम घटनाओं को दिखाने की कोशिश करती है। आइए जान लेते हैं फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत की हो लेकिन दूसरे दिन वीकेंड होने की वजह से फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिलता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Emergency Box Office Day 1: कॉन्ट्रोवर्सीज का फिल्म को नहीं मिला फायदा, पहले दिन के आंकड़े बता रहे कहानी
क्या कहते हैं दूसरे दिन के आंकड़े
पहले दिन जहां फिल्म ने 2.5 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं दूसरे दिन अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से ये आंकड़ा 2.74 करोड़ पहुंच गया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 5.24 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिलहाल ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा और फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलता नजर आ रहा है।
(Photo: X)
फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी भी कम नहीं
फिल्म को लेकर हुई कंट्रोवर्सी का भी फायदा इसे नहीं मिला। आपातकाल से जुड़ी कहानी होने की वजह से सिख समुदाय लगातार इसका विरोध कर रहा था। उनका कहना है कि इसमें कई तथ्यों को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया है इसलिए इसे रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। इस वजह से फिल्म को पंजाब में बैन कर दिया गया है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में 1975 की राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है जिस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी।
कौन-कौन से अन्य कलाकार आए नजर
फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन जैसे अन्य कलाकार भी हैं। वहीं फिल्म को पुष्पा 2 से भयंकर कॉम्पटीशन मिल रहा है। 5 दिसंबर के बाद से इतनी फिल्में रिलीज हो गईं लेकिन कोई भी पुष्पा के सिंहासन को हिला नहीं पाया। फिल्म ने अपने 44वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं बाद में रिलीज हुईं अन्य फिल्में लाखों में सिमटकर रह गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।