Emergency Box Office Day 1: कॉन्ट्रोवर्सीज का फिल्म को नहीं मिला फायदा, पहले दिन के आंकड़े बता रहे कहानी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पिछले लंबे वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच बहस भी देखने को मिल रही थी। कई विवादों और CBFC की कटाई-छटाई के बाद मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आ गई है। आइए देखते हैं मूवी ने पहले दिन कितना कारोबार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emergency Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ कंगना रनौत ने इस डायरेक्ट भी किया है। उनकी यह फिल्म काफी वक्त से रिलीज के इंतजार में थी। इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम घटनाओं को दिखाने की कोशिश करती है। अब मूवी के पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जिसे देख कहा जा सकता है कि कंगना रनौत की फिल्म ने शुरुआत धीमी की है।
इमरजेंसी ने पहले दिन छापे इतने करोड़
आमतौर पर देखा जाता है कि किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले अगर उसको लेकर कोई भी छोटी या बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाए तो इसका फायदा फिल्म को खूब मिलता है। हालांकि इमरजेंसी के कलेक्शन को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता। सैकनिल्क के मिल रहे अब तक के आंकड़ों के मुताबिक इमरजेंसी ने पहले दिन करीब 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसकी शुरुआत काफी कम रुपयों से हुई है मगर वीकेंड पर उम्मीद की जा सकती है कि ये कुछ कमाल कर के दिखाएगी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Emergency Collection Day 1: टूटेगा Kangana Ranaut का पुराना रिकॉर्ड? इमरजेंसी को मिलेगी कितने करोड़ की ओपनिंग
फिल्म के बारे में....
कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म में 1975 के राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है जिस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी। मूवी में एक्ट्रेस के साथ अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में, श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इमरजेंसी को लेकर लोगों में ये भी राय है कि अभिनेत्री ने इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा ड्रामेटिक है और शुरू से ही एक जजमेंट सेट कर देती है।
Photo Credit- Sacnilk
कंगना रनौत की आखिरी फिल्म
बता दें कि कंगना रनौत को इमरजेंसी से पहले फिल्म तेजस में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि इमरजेंसी आने वाले दिनों में क्या कमाल कर के दिखाती है। साथ ही मूवी की टक्कर फिल्म आजाद से देखने को मिल रही है। इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।