Emergency Collection Day 1: टूटेगा Kangana Ranaut का पुराना रिकॉर्ड? इमरजेंसी को मिलेगी कितने करोड़ की ओपनिंग
Emergency Collection Day 1 Prediction हिंदी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी कल से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर इस मूवी में 1975 में देश में लगे आपातकाल के काले दौर को दिखाया जाएगा। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तमाम तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। चलिए आइए जानते हैं इसका प्रीडिक्शन क्या है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emergency Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पॉलिटिकल ड्रामा मूवी इमरजेंसी लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी के लिए फैंस में तगड़ा बज देखने को मिल रहा है, माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी को अच्छी शुरुआत मिल सकती है। लेकिन अभिनेत्री के पिछले रिकॉर्ड को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी रहेगा।
इस बीच इमरजेंसी के रिलीज के पहले दिन के बॉक्स कलेक्शन के प्रीडिक्शन की जानकारी हम आपको डिटेल्स में बताने जा रहे हैं।
इतने करोड़ से खुलेगा इमरजेंसी का खाता
17 जनवरी यानी कल से इमरजेंसी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में बतौर एक्टर के अलावा कंगना रनौत डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। लंबे समय से उनकी ये मूवी रिलीज के लिए तरस रही थी और सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है। गौर करें इमरजेंसी के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की तरफ तो एडवांस बुकिंग के आधार पर माना जा रहा है कि ये फिल्म 3-5 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।
ये भी पढ़ें- 'मैं बॉक्स ऑफिस के जाल में नहीं फंसता...', Emergency की रिलीज से पहले Anupam Kher ने खोले दिल के राज
हालांकि, अगर वास्तविक तौर पर इमरजेंसी इतने करोड़ से खाता खोलती है, तो कंगना के फिल्म के लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि इससे पहले अभिनेत्री की पिछली 5 मूवीज का बॉक्स ऑफिस पर हाल औसतन रहा है।
कंगना की पिछली 5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस की ओपनिंग
-
तेजस- 1.20 करोड़
-
धाकड़- 55 लाख
-
थलाइवी- 32 लाख
-
पंगा- 2.70 करोड़
-
जजमेंटल है क्या- 4.50 करोड़
इस ग्राफ को देखकर ये कहा जा सकता है कि कंगना के लिए बतौर एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर पिछला समय कुछ खास नहीं गुजरा है। उम्मीद है कि इमरजेंसी से उनकी रिकॉर्ड सुधर सकता है।
क्या है इमरजेंसी की कहानी
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में निभा रही हैं। इस फिल्म में आपातकाल का दौर दिखाया गया है, जो 1975 में देशभर में लागू हुई थी। किस तरह से भारत के लोकतंत्र पर इसका असर पड़ा था, उसका तानाबाना आपको इमरजेंसी में दिखाया जाएगा।
कंगना के अलावा इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमान जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। इमरजेंसी को टक्कर देने के लिए अजय देवगन के भांजे अमन की मूवी आजाद भी कल रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।