Friday Release: हाउसफुल रहेगा फ्राइडे, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
Friday OTT Release हर बार की तरह इस शुक्रवार को भी सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक एंटरटेनमेंट फुल ऑन हाई रहने वाला है। सिर्फ ओटीटी ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे भी पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि इस फ्राइडे मनोरंजन जगत में क्या कुछ खास आने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT-Theatres Release: 17 जनवरी (फ्राइडे) मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस बार सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक कई शानदार मूवीज-सीरीज को रिलीज किया जाना है, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इस मामले में कई ऐसे थ्रिलर हैं, जिनके लिए ऑडियंस बेताब है। आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज होने वाली हैं, जिनके चलते इस शुक्रवार को एंटरटेनमेंट हाउसफुल रहने वाला है।
इमरजेंसी (Emergency)
लंबे समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी रिलीज के लिए तरस रही थी और अब ये फिल्म फाइनली 17 जनवरी फ्राइडे से थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन भी किया है।
ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का महासंग्राम, इस वीक आ रह हैं ये 10 धांसू थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- एक्स
पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok 2)
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को 17 जनवरी से प्राइम वीडियो (Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। इस वेब सीरीज में अभिनेता जयदीप अहलावत अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आजाद (Azaad)
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा टडानी हिंदी सिनेमा में फिल्म आजाद से डेब्यू करने जा रहे हैं। निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद 17 जनवरी फ्राइडे को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हेल ब्वॉय- द क्रुक्ड मैन (Hellboy- The Crooked Man)
बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म हेल ब्वॉय- द क्रुक्ड मैन अब ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शुक्रवार को ये फिल्म फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉयंस गेट (Lionsgate) पर स्ट्रीम होने जा रही है।
द रोशंस (The Roshans)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर राकेश रोशन और सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने कैसे फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाया है। उसका तानाबाना आपको डॉक्युमेंट्री-सीरीज द रोशन्स में देखने को मिलेगा, जिसे 17 जनवरी को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
पावर ऑफ फाइव (Power Of Five)
17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर सुपरहीरो वेब सीरीज पावर ऑफ फाइव को रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में आपको 5 सुपर पावर रखने वाले बच्चों की कहानी को दिखाया जाएगा।
आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk)
अभिषेक बच्चन और निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 17 जनवरी से ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।