'मैं बॉक्स ऑफिस के जाल में नहीं फंसता...', Emergency की रिलीज से पहले Anupam Kher ने खोले दिल के राज
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई उम्दा किरदार निभाए हैं। वह जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अपने फिल्मों के चयन और बॉक्स ऑफिस की रेस के बारे में बात की है।

प्रियंका सिंह, मुंबई। हर बदलते साल के साथ अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) खुद को अपग्रेड करते रहना चाहते हैं। पिछले साल ‘सिग्नेचर’, ‘विजय 69’ समेत कई फिल्मों के लिए उन्हें सराहना मिली। नए साल में अब वह अपनी नई फिल्मों के साथ तैयार हैं।
क्या दर्शकों और समीक्षकों की सराहना ने उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ा दी हैं?
इस पर अनुपम खेर कहते हैं, ‘हां, बिल्कुल अब मैं ऐसे दौर में हूं, जब केवल अच्छा ही काम करूंगा। मुझे जो चाहिए था, वह मिल गया है। अगर आप जरूरतों को सीमित कर दें और उनसे खुश रहें, तो दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।’
खुद को अपग्रेड रखने का क्या तरीका है?
इस पर अनुपम कहते हैं, ‘यही कि काम करते रहें। हर चीज काम से बदलती है। काम से ही काम मिलता है, लेकिन वह काम करें, जो आपके उसूलों के आड़े न आए। काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। आपको पता ही नहीं होता कि कौन सा काम कब बड़ा बन जाएगा। आपको नहीं पता कि कब-क्या चलेगा, यही इस पेशे का सबसे डरावना, लेकिन खूबसूरत हिस्सा है। फिल्म बनाते वक्त कोई नियम नहीं, बस ईमानदारी होनी चाहिए।’
यह भी पढ़ें- Manmohan Singh की बायोपिक पर खड़ा हुआ विवाद, अनुपम खेर के 'डबल स्टैंडर्ड' बोलने पर हंसल मेहता का फूटा गुस्सा
Anupam Kher - Instagram
फिजूल की बातों के लिए नहीं है समय
अनुपम आगे कहते हैं, ‘आप किस किस्म के इंसान हैं, वह थोड़ी सी जिंदगी गुजारने के बाद पता लगता है। मैंने जैसे अपना जीवन जिया है, उससे खुश हूं, लेकिन यह भी लगता है कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मेरे पास फिजूल की बातों के लिए समय ही नहीं है। मैं कभी बॉक्स ऑफिस के जाल में भी नहीं फंसता हूं। अगर किसी चीज पर आपका नियंत्रण नहीं है, तो आप क्या कर सकते हैं। आपके बस में केवल काम करना और अपना ध्यान रखना है। यह दोनों करो, तो दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।’
Anupam Kher with Kangana Ranaut - Instagram
बात करें वर्क फ्रंट की तो अनुपम खेर आगामी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना रनौत अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी एक्ट्रेस ने ही किया है। फिल्म में श्रेयल तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।