Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manmohan Singh की बायोपिक पर खड़ा हुआ विवाद, अनुपम खेर के 'डबल स्टैंडर्ड' बोलने पर हंसल मेहता का फूटा गुस्सा

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की बायोपिक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister) को लेकर अनुपम खेर और हंसल मेहता आपस में भिड़ गए हैं। फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आज इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के चलते क्यों दोनों के बीच कहासुनी हो गई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 28 Dec 2024 10:53 AM (IST)
    Hero Image
    मनमोहन सिंह की बायोपिक के लिए आपस में भिड़े हंसल मेहता और अनुपम खेर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का 26 दिसंबर को निधन हो गया। एक तरफ पूरा देश मनमोहन सिंह के निधन से दुखी है तो दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) के बीच मनमोहन सिंह की बायोपिक को लेकर बवाल मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 27 दिसंबर को एक जर्नलिस्ट ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर मनमोहन सिंह की बायोपिक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister) फिल्म को सबसे खराब बताया था और कहा था, "अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में बोले गए झूठ को याद करना चाहते हैं तो आपको द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर दोबारा देखनी चाहिए। यह न केवल अब तक बनी सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान के नाम को कलंकित करने के लिए किया गया।"

    हंसल पर भड़के अनुपम खेर

    बात तब बढ़ी जब इस ट्वीट को फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हंसल मेहता ने रिएक्ट किया तो अनुपम खेर भड़क गए। हंसल मेहता ने ट्वीट के जवाब में लिखा था, "+100।" इसके बाद अनुपम खेर ने उनके ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "इस थ्रेड में पाखंडी व्यक्ति वीर सांघवी नहीं है। उन्हें किसी फिल्म को नापसंद करने की आजादी है  लेकिन हंसल मेहता जो द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के  क्रिएटिव डायरेक्टर थे, वह इंग्लैंड में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मौजूद थे। उन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट दिए और इसके लिए फीस भी ली होगी।"

    यह भी पढ़ें- Manmohan Singh के निधन पर Anupam Kher भावुक, बताया- किस डर से ठुकराया था 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ऑफर

    अनुपम खेर ने आगे कहा, " इसलिए उनका वीर सांघवी के कमेंट को 100% कहना बहुत ही बेकार और डबल स्टैंडर्ड से भरा है। ऐसा नहीं है कि मैं श्री संघवी से सहमत हूं, लेकिन हम सभी खराब या उदासीन काम करने में सक्षम हैं लेकिन हमें इसे अपनाना चाहिए। हंसल मेहता की तरह नहीं जो लोगों के एक खास वर्ग से कुछ ब्राउनीज (सपोर्ट लेने) कमाने की कोशिश कर रहे हैं। बड़े हो जाओ हंसल! मेरे पास अभी भी हमारे साथ शूट के सभी वीडियो और तस्वीरें हैं।"

    हंसल मेहता ने दिया जवाब

    अनुपम खेर के इस पोस्ट के बाद हंसल मेहता ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, "बेशक मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं श्री खेर और मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैंने गलती की है। क्या मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं सर? मैंने अपना काम उतने ही पेशेवर तरीके से किया जितना मुझे करने की अनुमति थी। क्या आप इससे इनकार कर सकते हैं?"

    हंसल मेहता ने आगे कहा कि वह भले ही फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह इसका बचाव करते रहें या फिर वह अपनी गलत फैसलों के बारे में न बोलें। आगे उन्होंने कहा, "ब्राउनी पॉइंट्स और पाखंड के बारे में मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूं कि आप लोगों का मूल्यांकन उसी पैमाने से कर रहे हैं जिस पैमाने से आप खुद का मूल्यांकन करते हैं।"

    Hansal Mehta

    एक और ट्वीट में हंसल मेहता ने कहा, "वैसे अनुपम खेर सर… आप जो चाहें कह सकते हैं। अगर आप चाहें तो मुझे बुरा-भला कह सकते हैं। अगर मैंने अनजाने में आपको दुख पहुंचाया है तो माफी चाहता हूं। आपको प्यार भेज रहा हूं। जब भी आप चाहें हम बात करेंगे और बात को क्लियर करेंगे। मैं ट्रोल्स को इस मामले को और बिगाड़ने और हमारे एक्सपेंस पर मौज-मस्ती करने का मौका नहीं दूंगा। गुड नाइट, देर से क्रिसमस की बधाई और नए साल की शुभकामनाएं। आपको और सभी हाइपरएक्टिव ट्रोल्स को।"

    यह भी पढ़ें- Raha Cute Video: रणबीर-आलिया की लाडली Raha Kapoor ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, दिल हार बैठे फैंस