Upcoming OTT Release: ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का महासंग्राम, इस वीक आ रह हैं ये 10 धांसू थ्रिलर
New OTT Release सिनेमाघरों के साथ-साथ फैंस को ओटीटी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस वीक भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सीरीज और मूवीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 14 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक किन-किन शोज के दम पर ओटीटी पर एंटरटेनमेंट हाउसफुल रहने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आते हैं। खासतौर पर ऑनलाइन लेटेस्ट रिलीज (New OTT Release) को लेकर ऑडियंस में क्रेज भी हाई देखने को मिलता है। इस आधार पर जनवरी का तीसरा सप्ताह ओटीटी पर सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि 14 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच ऑनलाइन ये 10 धांसू थ्रिलर रिलीज होने (Upcoming OTT Release) के लिए तैयार हैं।
चिड़िया उड़ (Chidiya Udd)
क्राइम थिलर के तौर पर दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ, भूमिका मीना और सिकंदर खेर की अपकमिंग वेब सीरीज चिड़िया उड़ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज को 15 जनवरी 2025 को फेमस ओटीटी प्लटोफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Baby John OTT Release: ओटीटी पर छाने के लिए तैयार बेबी जॉन, कीर्ती सुरेश के लिए जरूर देखनी चाहिए फिल्म
फोटो क्रेडिट- imdb
पानी (Pani)
मलयालम सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म पानी ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। जोजू जॉर्ज स्टारर इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर 15 जनवरी से ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- imdb
अनस्टॉपेबल (Unstoppable)
एक पैर से साथ जन्मे एंथनी रोबल्स ने किस तरह से कुश्ती की दुनिया में नाम कमाया। उसकी सच्ची और प्रेरक कहानी अब आपको प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी से रिलीज होने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अनस्टॉपेबल में देखने को मिलेगी। मूवी में हॉलीवुड एक्टर झारेल जेरोम ने लीड रोल प्ले किया है।
एक्स ओ किट्टी (XO Kitty)
फेमस कोरियन ड्रामा वेब सीरीज एक्स ओ किट्टी अपने सीजन 2 के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 16 जनवरी से इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
गृह लक्ष्मी (Grah Laxmi)
कैंसर से जंग जीतने वालीं एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही सिनेमा में वापसी करती हुईं नजर आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग सीरीज गृह लक्ष्मी को 16 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर रिलीज कर दिया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2)
जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 को लेकर सिनेप्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ये सीरीज 17 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
हेल ब्वॉय- द क्रुक्ड मैन (Hellboy- The Crooked Man)
हॉलीवुड की शानदार एक्शन थ्रिलर मूवी रही हेल ब्वॉय ने बीते साल जून के महीने में हेल ब्वॉय- द क्रुक्ड मैन के जरिए सिनेमाघरों में वापसी की थी। अब ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है, जिसे 17 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉयंस गेट (Lions Gate) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
द रोशन्स (The Roshans)
सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फैमिली पर डॉक्युमेंट्री-सीरीज द रोशन्स 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसमें आपको उनके परिवार का पूरा इतिहास देखने को मिलेगा कि किस तरह से उनके फैमिली मेंबर्स ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
आई वांट टू टॉक (I Want To Talk)
22 नवंबर 2024 को अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी रिलीज की जाएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
पावर ऑफ फाइव (Power Of Five)
अगर आप सुपरहीरो सीरीज देखने को शौकीन हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 जनवरी से पावर ऑफ सीरीज शुरू होने जा रही है। इस वेब सीरीज में आपको उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, जयवीर जुनेजा, बियांका अरोड़ा, आदित्य राज अरोड़ा और यश सहगल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।