Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marco OTT Release: चल गया पता! ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी एक्शन थ्रिलर मारको?

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 10:17 AM (IST)

    Marco OTT Release Date मौजदा समय में मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर मूवी मारको का चर्चा हर तरफ चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली ये मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस बीच मारको की ओटीटी रिलीज को लेकर भी सुर्खियां तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर ये मूवी कब और कहां स्ट्रीम होगी।

    Hero Image
    मारको ओटीटी रिलीज अपडेट (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ और सिर्फ साउथ सिनेमा की तोती बोल रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) के जरिए ये सिलसिला शुरू हुआ था जो उन्नी मुकुंदन की मारको (Marco) से होता हुआ सीधा राम चरण की गेम चेंजर (Game Changer) तक आ पहुंचा है। मारको मूवी की चर्चा इस वक्त काफी हो रही है, क्योंकि इस फिल्म एक्सट्रीम लेवल का वायलेंस दिखाया गया है, जो ऑडियंस को थिएटर्स में खूब पसंद आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मारको की ओटीटी रिलीज (Marco OTT Release) को लेकर सुर्खियां तेज और हर कोई ये जानना चाहता है कि ये मूवी ऑनलाइन कब और कहां रिलीज होगी। अब इस पर लेटेस्ट अपडेट आ गया है, जो फिल्म के निर्माता शरीफ मोहम्मद की तरफ से दिया गया है। 

    मारको की ओटीटी रिलीज के बारे में चला पता

    जिस तरह से बड़े पर्दे पर मारको को ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। उस आधार पर इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए मूवी के प्रोड्यूसर शरीफ मोहम्मद ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने मारको की ओटीटी रिलीज पर कहा है- 

    ये भी पढे़ं- Marco Box Office Report: पुष्पा 2 को छोड़िए, इस वॉयलेंट फिल्म ने दुनियाभर में काटा बवाल, 23 दिनों में किया धांसू बिजनेस

    फिलहाल फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील नहीं हुई है। ये एक अनोखे लेवल की हिसंक मूवी है, जिसका आनंद सिनेमाघरोंं में लिया जा रहा है।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    जैसे की मारको की ओटीटी डील पक्की हो जाएगी तो तुरंत आपको इसके बारे में जानकारी दी जाएगी की ओटीटी पर ये कब और कहां आएगी। 

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है स्ट्रीम

    इस तरह से शरीफ ने साफ कर दिया है कि अभी मारको ओटीटी पर नहीं आने वाली है। 20 दिसंबर को मार्को को थिएटर्स में रिलीज किया गया, इस आधार पर अब तक फिल्म की रिलीज को 23 दिनों का समय बीता है और किसी भी फिल्म के लिए ओटीटी पर आने के लिए करीब 45-60 दिनों का समय लग ही जाता है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद नेटफ्लिक्स (Netflix) वो प्लेटफॉर्म होगा, जिस पर आप मारको का आनंद ले सकेंगे। 

    फोटो क्रेडिट- Imdb

    मारको का धमाकेदार कलेक्शन 

    मूलरुप से मलयालम फिल्म होने के बावजूद हिंदी भाषा में मारको ने धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 58.15 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड ये कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। 

    ये भी पढ़ें- Marco Collection Day 9: 'पुष्पाराज' की तरह फुल फायर निकला 'मार्को', 9 दिन में कर डाली धुआंधार कमाई