Daaku Maharaaj Day 4 Box Office: डाकू महाराज का आतंक! बुधवार को कमाई पर नहीं लगा ब्रेक, झमाझम बरसे नोट
तेलुगु फिल्मों का क्रेज फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ही है जिसे सिनेमाघरों में आए 41 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। पुष्पा 2 के बाद अब नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। बुधवार को कमाई में इसने गेम चेंजर को भी पीछे छोड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर तमिल और तेलुगु फिल्मों से हुई है। बीते साल जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' सिनेमाघरों में आई, तो वहीं बॉक्स ऑफिस का गणित बदलने के इरादे से राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' आ गई। हालांकि, इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के साथ बॉक्स ऑफिस पर आ धमके।
गेम चेंजर और पुष्पा 2 की तरह नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म पैन इंडिया नहीं रिलीज हुई, लेकिन इसके बावजूद ये तेलुगु फिल्म लगातार ऑडियंस का दिल जीत रही है। डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर लगातार मोटी कमाई कर रही है । रिलीज के चौथे दिन बुधवार को 'डाकू महाराज' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा आतंक मचाया कि पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'गेम चेंजर' को भी उसके आगे घुटने टेकने पड़े।
'डाकू महाराज' ने गेम चेंजर को चटाई धूल
नंदमुरी बालाकृष्ण के अलावा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डाकू महाराज' में बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला और प्रज्ञा जयसवाल जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दिए। 'एनिमल' और 'कंगुवा' के बाद 'डाकू महाराज' में भी बॉबी देओल (Bobby Deol) ने नेगेटिव भूमिका निभाई। पहले दिन 25.35 करोड़ से तेलुगु भाषा में ओपनिंग करने वाली 'डाकू महाराज' का अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो बहुत ही धमाकेदार है।
यह भी पढ़ें: Daaku Maharaaj Worldwide Collection Day 3: ओह तेरी! बिगड़ गया गेम चेंजर का खेल, वर्ल्डवाइड कर दिया कमाल
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाकू महाराज ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में तकरीबन 6.91 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि इस मूवी के आगे राम चरण (Ram Charan) की गेम चेंजर बुधवार को सिंगल डे पर सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.57 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। 'डाकू महाराज' के यह अभी अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
Photo Credit- Imdb
100 करोड़ कमाने के बेहद नजदीक है 'डाकू महाराज'
डाकू महाराज की कमाई की बात करें तो इस तेलुगु फिल्म ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 57.31 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए 43 करोड़ रुपए और चाहिए।
Photo Credit- Imdb
बॉक्स ऑफिस पर जिस रफ्तार से ये फिल्म भाग रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि मूवी जल्द ही गेम चेंजर को रौंदकर बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 के बाद एक सफलता की कहानी लिख सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।