Daaku Maharaaj Day 3 Collection: 'डाकू महाराज' ने डाला बॉक्स ऑफिस पर डाका, वीक डे में भी नहीं थमी कमाई
Daaku Maharaaj Day 3 Collection नंदमुरी बालाकृष्णन की फिल्म डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन एक तरीके से देखा जाए तो इसमें तीन दिनों में ही अपना आधा बजट निकाल लिया है। वीक डे में भी फिल्म की कमाई हैरान करने वाली रही है जानिए कलेक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस समय बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्मों का बोलबाला है। बीते दिनों जहां वनवास और बेबी जॉन के अलावा कोई बॉलीवुड बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। वहीं साउथ सिनेमा ने बैक टू बैक पुष्पा 2, फिर गेम चेंजर और अब डाकू महाराज के जरिए धूम मचा रखी है।
गेम चेंजर को फिल्म ने दी कड़ी टक्कर
डाकू महाराज एक एक्शन फिल्म है जिसकी कहानी बॉबी कोल्ली ने लिखा है। बॉबी इसके निर्देशक भी हैं।फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। राम चरण की गेम चेंजर, जो इससे कहीं अधिक महंगी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही थी उसे डाकू महाराज कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: Daaku Maharaaj Worldwide Collection Day 2: अरे बाप रे! वर्ल्डवाइड डाकू महाराज की दहशत, कमाई हुई अपरंपार
कितना रहा फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन?
तेलुगु अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म संक्रांति से पहले रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 25.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म ने 12.8 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार को छुट्टी के कारण ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है। अर्ली ट्रेंड्स की देखे तो फिल्म ने तीसरे दिन 9.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 48.05 करोड़ हो चुका है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
वहीं 56 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ये नंदमुरी के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है जिसके आंकड़ों में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। फिल्म में बालकृष्ण,जिन्हें आमतौर पर बल्लाया के नाम से जाना जाता है कई लुक में दिखाई दिए हैं। इसमें बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जयसवाल और मकरंद देशपांडे जैसे अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं उर्वशी रौतेला के साथ बालकृष्ण का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोगों ने इसमें नंदमुरी के डांस स्टेप की काफी आलोचना भी की थी।
कितना है फिल्म का बजट
कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ के आसपास था। मेकर्स को उम्मीद है कि एक हफ्ता पूरा होते होते फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लेगी। डाकू महाराज का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जबकि फिल्म का संगीत थमन द्वारा तैयार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।