Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: मंडे टेस्ट में कंगना रनौत की Emergency का हुआ ये हाल, 'आजाद' के काम नहीं आया Ajay Devgn का स्टारडम

    Kangana Ranaut की पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी (Emergency Box Office Collection) रिलीज के बाद से ही अच्छा परफॉर्म कर रही है। वीकेंड पर भी मूवी ने बढ़िया कारोबार किया था। हालांकि सोमवार को अजय देवगन की आजाद के चलते इमरजेंसी का क्या हाल हुआ चलिए आपको दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं। दोनों एक ही दिन रिलीज हुई थीं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    आजाद और इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी के महीने में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होनी थीं जिनसे काफी उम्मीद जताई जा रही थी। फतेह और बेबी जॉन की असफलता के बाद अब मैदान में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और न्यू कमर्स अमन देवगन-राशा थडानी उतर आए हैं। इनकी फिल्में इमजेंसी (Emergency) और आजाद (Azaad) बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी और अजय देवगन स्टारर पीरियड ड्रामा आजाद एक ही दिन 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक ओर इमरजेंसी से कंगना रनौत बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही थीं, दूसरी ओर आजाद से राशा थडानी और अमन देवगन ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया है। दोनों ही फिल्मों को लेकर खूब बज बना हुआ था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बाजी इमरजेंसी ने मार ली। 

    इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Emergency Box Office Collection)

    कंगना रनौत की इमरजेंसी को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आजाद से अच्छी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने 3.11 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वीकेंड पर भी मूवी का कलेक्शन शानदार रहा, लेकिन सोमवार की परीक्षा में यह फिल्म लड़खड़ा गई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, इमरजेंसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 1.4 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके मतलब फिल्म की कमाई में करीब 75 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, यह ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं। 

    यह भी पढ़ें- Emergency Day 3 Collection: संडे टेस्ट में पास हुई इमरजेंसी! रविवार को फिल्म ने छाप दिए इतने करोड़

    इमरजेंसी का डे वाइस कलेक्शन...

    • पहला दिन- 3.11 करोड़
    • दूसरा दिन- 4.28 करोड़
    • तीसरा दिन- 4.87 करोड़
    • चौथा दिन- 1.4 करोड़ (शुरुआती)

    टोटल कलेक्शन- 13.66 करोड़ रुपये 

    आजाद का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Azaad Box Office Collection)

    अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म आजाद से अमन और राशा ने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ तो हुई है, लेकिन कमाई इमरजेंसी से बहुत कम है। आलम यह है कि मूवी चौथे दिन ही लाखों में सिमट गई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को आजाद ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 53 लाख रुपये कमाए हैं।

    Azaad box office

    आजाद का डे वाइस कलेक्शन...

    • पहला दिन- 1.5 करोड़
    • दूसरा दिन- 1.3 करोड़
    • तीसरा दिन- 1.75 करोड़
    • चौथा दिन- 53 लाख 

    टोटल कलेक्शन- 5.08 करोड़

    RSVP के बैनर तले बनी आजाद में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कैमियो किया है। अमन देवगन उनके भांजे हैं जबकि राशा, आइकॉनिक एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं।

    यह भी पढ़ें- Azaad Collection Day 2: उई अम्मा! आजाद से लोगों के दिलों में छा गई राशा थडानी, शनिवार को कमाई ने पकड़ी रफ्तार