Emergency Day 3 Collection: संडे टेस्ट में पास हुई इमरजेंसी! रविवार को फिल्म ने छाप दिए इतने करोड़
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency Movie) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने की घटना पर आधारित मूवी का पंजाब में विरोध भी हो रहा है। पहले दिन धीमी रफ्तार मिलने के बाद वीकेंड पर इमरजेंसी की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। आइए अब तक फिल्म का पूरा कलेक्शन देख लेते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) तमाम बाधाओं के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बड़े पर्दे पर फिल्म का क्लैश अजय देवगन की चर्चित मूवी आजाद से हुआ। कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका को निभाया है। प्रशंसक उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं, तो हेटर्स इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर यूटर्न मार दिया है। आइए, जानते हैं कि तीसरे दिन कंगना की मूवी दर्शकों को थिएटर्स में आकर्षित करने में सफल हुई या नहीं।
शुक्रवार को रिलीज के दिन दर्शकों के बीच इमरजेंसी को लेकर खासा क्रेज देखने को नहीं मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर कंगना रनौत की फिल्म ने महज 2.5 करोड़ की कमाई की। इसके बाद उम्मीद थी कि वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है। शनिवार के दिन यानी रिलीज के दूसरे दिन मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बीच संडे की कमाई के आंकड़े से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इमरजेंसी को बॉक्स ऑपिस पर नई रफ्तार मिल सकती है।
वीकेंड पर बढ़ी फिल्म की कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ी गई है। शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद, मूवी को रविवार की छुट्टी का भी पूरा लाभ मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्ली ट्रेंड में ही इमरजेंसी ने 3.93 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इससे पता चल गया है कि मूवी को दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो गया है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी कैसा प्रदर्शन करती है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के गृह नगर मंडी में 'इमरजेंसी' का प्रसारण, सुंदरनगर के दर्शकों को करना होगा इंतजार; ऊना में भी विरोध
विवादों में घिरी हुई है कंगना रनौत की इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लगाए गए आपातकाल की कहानी पर आधारित है। पॉलिटिकल विषय पर बनी इस फिल्म के ऊपर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिख समुदाय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म को पंजाब में रिलीज करने पर रोक लगाई गई है।
कंगना के अलावा ये कलाकार आए नजर
आपातकाल की घटना पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत ने लीड किरदार की भूमिका अदा की है। वहीं, उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन जैसे कलाकार मुख्य रोल में नजर आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।