Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज में भी ट्विस्ट, रीलोडेड वर्जन के साथ कहां होगी स्ट्रीम?

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 06:19 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ने सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बनाने के बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है। खास बात है कि पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन (Pushpa 2 OTT Release) ओटीटी पर देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज की हुई घोषणा (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में 53 से ज्यादा दिनों के बाद भी सुकुमार की फिल्म नई रिलीज मूवीज के लिए चुनौती बनी हुई है। 5 दिसंबर 2024 को थिएटर में दस्तक देने के बाद हर कोई इंतजार में था कि फिल्म ओटीटी पर कब आएगी। हालांकि, अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मेकर्स ने पुष्पा 2 को रीलोडेड वर्जन (Pushpa 2 Reloaded Version) के साथ सिनेमाघरों में दिखाना शुरू किया। 23 मिनट के ज्यादा फुटेज को देखने के बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शायद यह एक अहम वजह है, जो फिल्म अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने का काम कर रही है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब मेकर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट की है।

    नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

    सुकुमार की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए नया पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है कि 'वो इंसान, वो कहानी, और अब ब्रांड ‘पुष्पा’ का राज शुरू होने वाला है! देखें पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन। जिसमें 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज होगा, जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगा।'

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा खूब धूम-धड़ाका, नई फिल्में-वेब सीरीज की आएगी बहार, ये रही लिस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    हिंदी भाषा के दर्शक क्यों हुए निराश?

    नेटफ्लिक्स ने फिल्म की रिलीज के बारे में घोषणा जरूर कर दी है कि यह जल्द ही रिलीज होगी। हालांकि, ध्यान से देखने के बाद पता चलता है कि मेकर्स ने हिंदी भाषा की ओटीटी रिलीज का कोई अपडेट नहीं दिया है। फिलहाल अन्य भाषाओं में मूवी को जल्द रिलीज किया जाएगा। ऐसे में हिंदी में पुष्पा 2 को ओटीटी पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। 

    Photo Credit- Instagram

    ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि पुष्पा 2 को इसी गुरुवार को रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के हिंदी संस्करण की रिलीज से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन मेकर्स या नेटफ्लिक्स की ओर से इसका कोई जवाब अभी तक नहीं दिया गया है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 53 Worldwide Collection: नहीं झुका पुष्पा भाऊ! वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 ने पलट दिया गेम, धांसू हुई कमाई