Pushpa 2 Day 54 Collection: ये क्या हुआ पुष्पा भाऊ! मंडे टेस्ट में पुष्पाराज की निकली हवा, धड़ाम हुआ कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection Day 54 साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से धमाकेदार प्रदर्शन किया है उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। लेकिन रिलीज के 54 दिन बाद पुष्पा पार्ट 2 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और वीक डे में फिल्म की कमाई धड़ाम से नीचे आ गिरी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Day 54 Box Office Collection: निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करके जमकर गर्दा उड़ाया है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया है। लेकिन अब जब ये मूवी रिलीज का दूसरा महीना पूरा करने जा रही है, तो उससे पहले मेकर्स को झटका लग गया है और पुष्पा- द रूल के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज हुई है।
वीकेंड के बाद एक बार फिर से वीकेंड पर पुष्पा 2 की कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ आ गया है। आइए जानते हैं कि सोमवार को इसका कलेक्शन कितना रहा है।
धड़ाम से गिरा पुष्पा 2 का कलेक्शन
पुष्पा 2 एक एक्शन थ्रिलर मूवी के तौर पर फैंस के उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी है। पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने पुष्पा पार्ट को लेकर ये जो सपना देखा था, वो कई गुना अधिक सफल साबित हुआ है। कमाई के मामले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाली पुष्पा 2 के कलेक्शन में रिलीज के 54 दिन कटौती देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 53 Collection: पुष्पाराज की गाड़ी ने लिया यूटर्न! 53वें दिन झोली में आए ढेर सारे नोट
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के आठवें सोमवार को पुष्पा 2 ने करीब 14 लाख का बिजनेस किया है। पिछले दिनों की तुलना में बेहद कम है। वीकेंड मूवी ने रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए 1 करोड़ का कारोबार किया था, जो अब लाखों में सिमट के रह गया है।
गौर करें मूवी के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब तक 1233 करोड़ हो गया है। इतना कारोबार अब तक साउथ और बॉलीवुड की कोई अन्य फिल्म नहीं कर पाई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
बता दें कि सोमवार की कमाई फिल्म की रिलीज के अब तक के दिनों में सबसे कम रही है। इस आधार पर माना जा रहा है कि पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर काम तमाम होने वाला है। जिसके चलते सोमवार को मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का भी एलान कर दिया गया है।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी पुष्पा 2
फिल्म निर्माताओं के एलान के बाद पुष्पा पार्ट 2 को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है कि मूवी को हिंदी भाषा में छोड़कर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी को स्ट्रीम किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।