Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 53 Collection: पुष्पाराज की गाड़ी ने लिया यूटर्न! 53वें दिन झोली में आए ढेर सारे नोट

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:04 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। 5 दिसंबर 2024 को फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा 2 द रूल रिलीज हुआ। इस बार पुष्पाराज और श्रीवल्ली ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब फिल्म की 53वें दिन की कमाई (Pushpa 2 Day 53 Collection) का आंकड़ा सामने आ चुका है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 फिल्म ने 53वें दिन की शानदार कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार की फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को देखने का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता गया। आमतौर पर कोई भी फिल्म 50 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चलने लगती है, लेकिन पुष्पाराज की फिल्म पर इस तरह के कोई भी नियम लागू नहीं होते हैं। 53वें दिन फिल्म ने फिर से अच्छा कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की झोली में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हो चुके हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी और धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्म है। समय के साथ पुष्पा 2 की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बाद भी यह नई रिलीज हुई फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। 

    पुष्पा 2 की 53वें दिन की कमाई

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 46 दिनों तक करोड़ों में कमाई की थी। हालांकि, आठवें सप्ताह में प्रवेश करने के बाद मूवी धीरे-धीरे लाखों की संख्या पर सिमटने लगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स ने फिल्म का कलेक्शन बढ़ाने की तमाम संभव कोशिश की है। हाल ही में मूवी को एक्स्ट्रा सीन्स के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने 52वें दिन 45 लाख का कलेक्शन किया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 50: आखिरी वक्त में भी पैसों से नहा रहा पुष्पाराज, 50वें दिन अजय देवगन के छुड़ाए पसीने!

    इसके बाद अब 53वें दिन पुष्पा 2 (Pushpa 2 Day 53 Collection) की कमाई में उछाल देखने को मिला है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख की कमाई कर ली है। हालांकि, इन आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल होना संभावित होता है। खैर, कहा जा सकता है कि रिपब्लिक डे के मौक पर भी दर्शकों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म को देखना जरूरी समझा। 

    Photo Credit- IMDB

    नई फिल्मों को क्या दी टक्कर?

    इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई। फतेह और आजाद को पुष्पा 2 टक्कर देने में काफी हद तक सफल हुई है। वहीं, इमरजेंसी की कमाई पर भी मूवी का थोड़ा असर देखने को मिला है, लेकिन अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पुष्पाराज झुकाने में सफल नहीं हो पाया। स्काई फोर्स ने तीसरे दिन 23 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 51 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पाराज’ का राज, 51वें दिन नई फिल्मों को दी कड़ी टक्कर