Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 50: आखिरी वक्त में भी पैसों से नहा रहा पुष्पाराज, 50वें दिन अजय देवगन के छुड़ाए पसीने!

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:19 AM (IST)

    पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule Box Office Collection) का साल 2024 धमाकेदार रहा। एक महीने तक दमदार कलेक्शन के बाद नए साल में भी पुष्पाराज नहीं झुका। इस दौरान कई फिल्में आईं लेकिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का सिंहासन नहीं हिला पाईं। 50वें दिन भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पुष्पा 2 ने अजय देवगन की फिल्म को भी पीछे कर दिया है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रहा पुष्पा 2। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 द रूल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस मूवी ने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों को धूल चटाकर खुद हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के सिंहासन पर बैठ गया। दुनियाभर में भी पुष्पा का ही जलवा दिखाई दिया। सिनेमाघरों में फिल्म को आए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी वक्त में जितना पुष्पा 2 कमा रही है, उतना नई फिल्में कलेक्शन कर रही हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 द रूल 50वें दिन भी सिनेमाघरों में लाखों में कमा रही है। जवान को पछाड़ चुकी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 50वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया है, चलिए जानते हैं।

    लाखों में सिमटी मूवी

    5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 की कमाई लास्ट वीकेंड के बाद थोड़ी घटी है। आखिरी संडे यानी 46वें दिन तक फिल्म ने करोड़ों में कारोबार किया, लेकिन नॉन-हॉलीडे में कमाई लाखों में सिमटी है। मगर 50वें दिन तक लाखों में भी कमाना बहुत बड़ी बात है और वह भी नई फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कारोबार करना।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 46 Collection: भाऊ का स्टाइल है! पुराने फॉर्म में लौटा पुष्पाराज, वीकेंड पर बदले कमाई के समीकरण

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    आजाद पर भारी पड़ी पुष्पा 2

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 द रूल ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया है। बुधवर को भी फिल्म ने इतना ही कलेक्शन किया था। दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म आजाद है, जो सातवें दिन ही पुष्पा से पिछड़ गई। इस फिल्म ने मात्र 42 लाख रुपये का कारोबार किया है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने इस फिल्म से डेब्यू किया है।

    दंगल को पछाड़ पाएगी पुष्पा 2?

    दंगल दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। IMDb के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ चुकी पुष्पा 2 दंगल को पीछे कर पाएगी या नहीं, अभी तक इसका फैसला हुआ नहीं है।

    Pushpa 2

    6 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया था जिसमें 32वें दिन तक मूवी का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1831 करोड़ रुपये बताया गया था। अब मूवी दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, ये ताजे आंकड़े ही बता सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 49 Collection: थक गया पुष्पाराज! पुष्पा 2 की गाड़ी का पेट्रोल खत्म, लाखों में सिमटी कमाई