Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 48 Collection: मंगल रहा अमंगल! अब पुष्पाराज के साथ हो गया खेला, कमाई रही इतनी

    Pushpa 2 Day 48 Collection पिछले डेढ़ महीने से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही हैं। हालांकि रिलीज के सातवें सप्ताह में इस मूवी के कलेक्शन में गिरावट जरूर आई है। इस बीच पुष्पा- द रूल की रिलीज के 48वें दिन की कमाई की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 21 Jan 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection Day 48: बीते साल 5 दिसंबर 2024 को साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब किसी ने ये अंदाजा नहीं लगाया होगा कि ये मूवी रिलीज के 7 सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखेगी। अब भी पुष्पा- द रूल कमाई के मामले में ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 48वें दिन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि सांतवे मंगलवार को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस एक्शन थ्रिलर मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

    48वें दिन कितना रहा पुष्पा 2 का कारोबार

    अक्सर देखा जाता है कि रिलीज के ज्यादा समय बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर बीतने के बाद फिल्मों की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में आ जाती है। फिलहाल ऐसा ही कुछ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा- द रूल के साथ देखने को मिल रहा है। बीते वीकेंड पर करोड़ों में नोट छापने के बाद मंगलवार को इस मूवी का कलेक्शन लाखों में हुआ है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 47 Collection: नहीं झुक रहा पुष्पाराज! 7वें हफ्ते नई फिल्मों पर पड़ा भारी, कमाई में निकाली दी हेकड़ी

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 48वें दिन पुष्पा 2 करीब 50 लाख की इनकम की है, जो सोमवार की तुलना में कम है। ये लाजिमी भी है क्योंकि फिल्म की रिलीज को अब डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत चुका है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सातवें मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब तक पुष्पा पार्ट 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 1231 करोड़ हो गया है, जोकि अपने आप में एक बहुत आंकड़ा है। मालूम हो कि निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार इतनी कमाई की है। 

    बॉक्स ऑफिस की टॉप-5 साउथ मूवी

    • पुष्पा 2- 1231 करोड़

    • बाहुबली 2- 1030.42 करोड़

    • केजीएफ 2- 859.7 करोड़

    • आर आर आर- 782.2 करोड़

    • कल्कि 2898 एडी- 646.32 करोड़

    इन फिल्मों के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों की जानकारी सैकनिल्क से ले गई है। इतना ही नहीं हिंदी फिल्मों के आधार पर पुष्पा 2 शाह रुख खान की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड जवान के रिकॉर्ड को बहुत पहले ही तोड़ चुकी है। जवान का नेट कलेक्शन 643 करोड़ का कारोबार किया था। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 46 Collection: भाऊ का स्टाइल है! पुराने फॉर्म में लौटा पुष्पाराज, वीकेंड पर बदले कमाई के समीकरण