Pawan Singh का पहली पत्नी के सुसाइड पर छलका दर्द, Akshara Singh संग लव मैरिज न होने की भी बताई वजह!
रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall Show) में नजर आ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने शो में अपनी पहली पत्नी के सुसाइड अफेयर और तलाक को लेकर खुलकर बात की है। जानिए अभिनेता ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में नजर आ रहे हैं। इस शो में वह अपनी पर्सनैलिटी और बयानबाजी के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी बात बताई है।
लॉलीपॉप लागेलू और स्त्री 2 (Stree 2) का आई नई (Aayi Nai) जैसे सुपरहिट गाने दे चुके पवन सिंह की प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है। कभी को-एक्ट्रेस के साथ अफेयर हो, बीवी का सुसाइड या फिर दूसरी पत्नी संग तलाक का मामला... खबरों में कई बार भोजपुरी अभिनेता की पर्सनल लाइफ छाई रही।
पहली पत्नी के सुसाइड पर बोले पवन सिंह
इन दिनों पवन सिंह अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े खुलासे किए हैं। शो में अर्जुन बिजलानी और नयनदीप रक्षित से बात करते हुए पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी नीलम देवी (Pawan Singh First Wife Neelam Devi) के बारे में बात की। जब उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने अपनी पहली वाइफ के बारे में बात करते हुए कहा-
मेरी हुई थी लेकिन उजड़ गई। उसने तीन महीने में ही दुनिया को विदा कर दिया गलत रास्ते से। वो देवी थी जिसको मैंने खो दिया।
यह भी पढ़ें- 'शर्मनाक...' Pawan Singh विवाद पर भड़कीं आम्रपाली दुबे, कहा - अंजलि को तुरंत यूपी पुलिस से शिकायत करनी चाहिए
अक्षरा संग शादी न करने की बताई वजह!
पवन सिंह ने अपने अफेयर के बारे में भी बात की। उन्होंने नाम तो नहीं लिया, लेकिन लोग मान रहे हैं कि वह अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की बात कर रहे हैं, जिनसे उनका कई साल तक रिश्ता रहा था। बकौल अभिनेता-
फिर कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ। जब लगातार आप किसी के साथ काम करेंगे तो कहीं क्लोजनेस हो गया था लेकिन परिवार को वो ठीक नहीं लगा। तो फिर परिवार ने कहीं और बसाया।
पवन सिंह ने बताया कि उनके परिवार ने उनकी दूसरी शादी करवाई लेकिन उसमें भी उन्हें धक्का लगा और अब मामला तलाक तक पहुंच गया है। साल 2018 में पवन की दूसरी शादी ज्योति से हुई थी। 2022 से उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। पवन ने यह भी कहा कि उनका घर बसने का फैसला सिर्फ परिवार कर सकता है, वो नहीं। इसीलिए वह लव मैरिज नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है Anjali Raghav? पवन सिंह पर लगाया बैड टच का आरोप, बॉलीवुड की इस फिल्म में कर चुकी हैं काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।