'सबसे फ्लर्ट करते...' Rise and Fall में Pawan Singh से परेशान हुईं धनश्री वर्मा, कहा- 'उनसे दूर रहूंगी'
इस वक्त एक रियलिटी शो का ओटीटी पर दबदबा है। यहां हम बात बिग बॉस की नहीं बल्कि बिग बॉस की तरह शुरू हुए एक दूसरे शो की कर रहे हैं जिसने गर्दा उड़ा रखी है। इसका नाम है राइज एंड फॉल। शो में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पवन सिंह को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ क्लासी या सोफेस्टिकेटेड सीरीज और मूवीज आप चाहे जितनी भी देख लें। लेकिन जो मजा आपको क्लेशी शोज में देखने में आएगा वो इनमें नहीं। हाल ही में ऐसे दो नए शो टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे हैं। इनमें एक है बिग बॉस और दूसरा है राइज एंड फॉल।
आपस में लड़ते-झगड़ते नजर आए कंटेस्टेंट
बिग बॉस काफी पुराना हो चुका है। यहां हम बात करेंगे ओटीटी के नए शो राइज एंड फॉल की जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इसे आप लो बजट वाला बिग बॉस का कजिन कह सकते हैं। इस शो में भी कुछ सेलेब्स घर में बंद हैं और प्राइज मनी के लिए आपस में लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rise and Fall में धनश्री वर्मा पर लगा विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप, आहना कुमरा बोलीं - 'इसे रोको अब...'
आरुष भोला और अरबाज की लड़ाई हुई वायरल
शो का अब तक का सबसे बड़ा आकर्षण आरुष भोला और अरबाज़ पटेल के बीच हुई तीखी टक्कर रही है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए। अरबाज इससे पहले भी कुछ एक रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं लेकिन आरुष के लिए ये एकदम नई बात थी। ऐसे में जिस तरह से उन्होंने टक्कर दी वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है।
इसके अलावा पवन सिंह शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। पवन सिंह अश्नीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में छाए हुए हैं। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। शो में कंटेस्टेंट के साथ उनका बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है। वो अपने वन लाइनर्स और बोलने के अंदाज से फैंस को इम्प्रेस कर रहे हैं।
धनश्री ने की पवन से दूर रहने की बात
इस बीच धनश्री ने पवन सिंह को लेकर एक ऐसा स्टेटमेंट दिया जो उनके फैंस को काफी नाराज कर सकता है। शो में धनश्री और अरबाज पटेल, पवन सिंह के बारे में बात करते नजर आए। अरबाज धनश्री से कहते हैं कि पवन सिंह से थोड़ा दूर रहना। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि हां मैं दूरी बना रही हूं। वो हमेशा फ्लर्ट करते रहते हैं। धनश्री कहती हैं कि मुझे पवन सिंह का नेचर थोड़ा समझ नहीं आ रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।