Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rise and Fall में धनश्री वर्मा पर लगा विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप, आहना कुमरा बोलीं - 'इसे रोको अब...'

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। हाल ही में उनकी एक्ट्रेस आहना कुमरा से बहस हुई। आहना ने उन पर विक्टिम कार्ड खेलने और हर मौके पर तलाक का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया। अन्य कंटेस्टेंट भी उनकी बात से सहमति जताते नजर आए।

    Hero Image
    अश्वीर ग्रोवर और आहना कुमरा की हुई लड़ाई (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में थीं। इसके बाद कुछ समय पहले वो इंटरव्यू देती नजर आईं जहां उन्होंने ये बात रखी कि तलाक के बाद उनका पक्ष सुना नहीं गया और लोग उन्हें जज कर रहे जबकि उनके लिए ये बहुत ही मुश्किल फैसला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्टिम कार्ड खेल रही धनश्री

    अब धनश्री फिलहाल अश्वीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में नजर आ रही हैं। हाल ही के एपिसोड में, धनश्री एक्ट्रेस आहना कुमरा के साथ बहसबाजी करती नजर आईं। धनश्री ने कहा कि तलाक के बाद जब पूरी दुनिया उनके खिलाफ थी, तब भी इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी रही और उन्हें काम दिया। वहीं आहना ने इस मामले में उन पर विक्टिम कार्ड खेलने और हर मौके पर अपने तलाक का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें- ट्रोलर्स पर भड़कीं Nikki Tamboli, ब्वॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के समर्थन में दिया करारा जवाब

    अर्जुन बिजलनी से सब डरते हैं

    शो में सभी कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया है। पहली रूलर्स और दूसरी वर्कर्स। धनश्री इस गेम में रूलर्स का हिस्सा हैं। धनश्री बात करते हुए कहती हैं कि वर्कर्स सारे अर्जुन बिजलानी से डरते हैं। इस पर आहना ने तर्क देती हैं कि अर्जुन वर्कर्स में सीनियर हैं इसलिए वे हावी हो जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सीनियर्स को तरजीह दी जाती है। वहीं धनश्री इस बात का कड़ा विरोध जताती हैं।

    मुझे कई मूवीज के ऑफर आ रहे - धनश्री

    अपनी सफाई में धनश्री कहती हैं कि मैं आज यहां खड़ी हूं। पूरी दुनिया मेरे खिलाफी है लेकिन फिर भी मैं काम कर रही हूं। मैं इडस्ट्री से प्यार करती हूं क्योंकि लोग मुझे काम दे रहे हैं। मुझे मूवीज पर मूवीज के ऑफर आ रहे हैं। इसलिए नहीं क्योंकि ऐसा हुआ है बल्कि इसलिए क्योंकि मुझमें टैलेंट है। इसलिए अगर मैं अपने लिए खड़ी नहीं होती हूं, तो इसका अनुभव से कोई लेना-देना नहीं है, इसका संबंध इरादे से है।”

    आहना कुमरा ने लगाई धनश्री को फटकार

    बाद में आहना को आदित्य नारायण और नयनदीप रक्षित से इस बारे में बात करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा, "ये बार-बार 2-2 मिनट में धनश्री क्यों अपने तलाक की बात करती रहती है? उसे रुकने की जरूरत है। हम उसकी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन हर समय मैं तलाकशुदा हूं और ये सब मेरे साथ हो रहा है, चलो ये दुख भरी कहानी बंद करो। तुम यहां खेल खेलने आए हो, विक्टिम कार्ड मत खेलो।"

    यह भी पढ़ें- अंजलि राघव विवाद के बीच रियलिटी शो Rise And Fall में छाए Pawan Singh, आकृति को ऑफर की फिल्म