ट्रोलर्स पर भड़कीं Nikki Tamboli, ब्वॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के समर्थन में दिया करारा जवाब
रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से मशहूर हुईं निक्की तंबोली अपने बॉयफ्रेंड अरबाज़ पटेल को लेकर चर्चा में हैं। अरबाज अशनीर ग्रोवर के शो राइज़ एंड फ़ॉल में हैं। निक्की ने अरबाज का समर्थन किया जिससे वे ट्रोल हुईं। अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 14 में भाग लेने के बाद पॉपुलर हुईं अभिनेत्री निक्की तंबोली इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से चर्चा में हैं। निक्की शो पर दूसरी रनर-अप थीं। एक्ट्रेस को काफी बार अपने ब्वॉयफ्रेंड अरबाज़ पटेल को सपोर्ट करते देखा गया है। अरबाज इन दिनों बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल में नजर आ रहे हैं।
निक्की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को सपोर्ट दिखाया जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। हालांकि निक्की यहां नहीं रुकीं उन्होंने भी ट्रोल करने वालों को जमकर सुनाया।
निक्की ने क्या किया था कमेंट
अरबाज की पोस्ट पर, निक्की ने कमेंट किया, "कौन किसका बाप है आज दिख गया, लोग शो में शायद दिमाग़ घर के अंदर भूल के आए हैं। अरबाज पटेल आप बहुत होशियार हैं मेरे हीरो।" जवाब में, उन्हें ट्रोलर्स से खूब गालियां मिलीं।
यह भी पढ़ें- Celebrity Masterchef Winner: तेजस्वी प्रकाश के हाथ से छिन गई ट्रॉफी, इस कंटेस्टेंट ने बेस्ट डिश से जीता अवॉर्ड
हालांकि, निक्की पीछे नहीं हटीं और उन्होंने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे गाली देने से कुछ नहीं होगा। बाप तो बाप रहेगा। आ गया स्वाद अपनी हार का, अब चल हवा आने दे।"
कौन-कौन कलाकार आएंगे नजर
आज, 6 सितंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में प्रतियोगी के तौर पर अर्जुन बिजलानी, नयनदीप रक्षित, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, कुब्रा सैत, आदित्य नारायण, अनाया बांगर, संगीता फोगट, पवन सिंह, बाली, आरुष भोला, अहाना कुमरी, आकृति नेगी और नूरिन शा शामिल हैं। यह शो 42 दिनों तक चलेगा।
मास्टरशेफ इंडिया की थीं विनर
निक्की हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में नजर आईं थीं, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रहीं। इस शो को अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना ने जीता था।
पिछले साल, निक्की ने बिग बॉस मराठी सीजन 5 में हिस्सा लिया था और सेकंड रनर-अप रहीं। शो के दौरान उनकी मुलाकात अरबाज़ पटेल से हुई, जो बाहर लीज़ा बिंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर निक्की और अरबाज़ का रिश्ता और भी मज़बूत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।