अंजलि राघव विवाद के बीच रियलिटी शो Rise And Fall में छाए Pawan Singh, आकृति को ऑफर की फिल्म
भोजपुरी स्टार पवन सिंह आजकल अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में एंट्री ली है। हाल ही में अभिनेत्री अंजलि राघव की कमर को गलत तरीके से छूने के कारण वे विवादों में थे। शो में पवन सिंह ने स्प्लिट्सविला X5 विजेता आकृति नेगी को फिल्म में रोल ऑफर करते नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने शो में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है। इससे कुछ ही दिन पहले उन पर अभिनेत्री अंजलि राघव की कमर को गलत तरीके से छूने पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। एक्टर का ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।
अंजलि राघव हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। यह घटना लखनऊ में उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत सैंया सेवा करे के प्रचार के लिए आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी।
वायरल हो रहा आकृति और पवन का वीडियो
राइज़ एंड फॉल के पहले एपिसोड का प्रीमियर शनिवार, 6 सितंबर को हुआ। इस दौरान उन्हें स्प्लिट्सविला X5 विजेता आकृति नेगी के साथ बातचीत करते देखा गया। जब आकृति ने कहा कि उसने कभी फिल्मों में काम नहीं किया है, तो पवन ने उसे एक फिल्म में रोल ऑफर किया। आकृति ने आगे कहा,"मूवी नहीं बनाई। मन है, लेकिन अभी तक वो मौका नहीं मिला।"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान ने फरहाना भट्ट को लगाई जमकर फटकार, बोले- 'दिलवाऊं गुस्सा'
जब पवन ने कहा कि वह उन्हें एक फिल्म ऑफर करेंगे, तो नेगी ने पूछा, "आप हमको देंगे? सच्ची?" इस पर भोजपुरी अभिनेता ने कहा, "मैंने 250 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं।"
कौन-कौन हैं राइज एंड फॉल के कंटेस्टेंट
राइज एंड फॉल प्रतियोगियों में कीकू शारदा, अरबाज पटेल, आदित्य नारायण, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, नूरिन शा, बाली, आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, संगीत फोगट, अनाया बांगर, अहाना कुमारा और कुब्रा सैत शामिल हैं।
पवन सिंह की कंट्रोवर्सी क्या है?
अंजलि की कमर को छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पवन सिंह की काफी आलोचना की थी। इसके बाद अंजलि ने घोषणा की कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।