Panchayat Season 4 X Review: फुलेरा में फूल खिला पाए सचिव जी? पंचायत सीजन 4 को लेकर दर्शकों ने दिया अपना रिव्यू
Panchayat Season 4 Twitter Review: टीवीएफ की हिट वेब सीरीज पंचायत का नया सीजन ओटीटी पर आ गया है। अभी तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ही दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी । चौथा सीजन भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा या नहीं, चलिए आपको एक्स रिव्यू से रूबरू कराते हैं।
पंचायत सीजन 4 का एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप या ओटीटी (OTT) पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज में एक नाम पंचायत (Panchayat) भी है। इस सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। उस वक्त किसी को नहीं पता था कि आज यह टॉप ओटीटी सीरीज में शुमार हो जाएगी।
पांच सालों में पंचायत सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। पिछले साल ही तीसरा सीजन आया था जिसे काफी पसंद किया गया था। आज पंचायत का चौथा सीजन (Panchayat Season 4) भी रिलीज हो गया है।
सचिव जी, रिंकी, मंजू देवी और बनराकस की टोली फिर से दर्शकों को लुभा पाई है या नहीं, चलिए आपको पंचायत सीजन 4 के सोशल मीडिया रिएक्शंस के बारे में बताते हैं।
इमोशन से भरी पंचायत
एक यूजर ने कहा, "पंचायत सीजन 4 सिर्फ एक शो नहीं है, यह सिनेमा का इंस्टीट्यूशन है। स्टोरीटेलिंग, स्क्रीनप्ले और इमोशन में एक मास्टरक्लास। यह आपको हंसाता है, रुलाता है, हर फ्रेम पर बोलता है। कुछ जीत खुशी नहीं लाती, कुछ जीत हार से ज्यादा दुख देती हैं। यह सच है। यही पंचायत है।"
यह भी पढ़ें- Panchayat 4: चंद घंटों में फुलेरा में लगेगी पंचायत की चौपाल, OTT पर कब और कहां देखें चौथा सीजन?
.#PanchayatSeason4 is not just a show it’s an institution of cinema.
— Kushagra Saxena🇮🇳 (@KushagraSaxena_) June 24, 2025
A masterclass in storytelling, screenplay & emotion
It makes you laugh, it makes you cry every frame speaks.
Some victories don’t bring joy
Some victories hurt more than defeats
That’s real. That’s #Panchayat pic.twitter.com/YT5fiRmVBu
स्टोरीटेलिंग के फैन हुए लोग
एक यूजर ने लिखा, "हाय द वायरल फीवर (सीरीज के मेकर्स), पंचायत सीजन 4 एक बार फिर साबित करता है कि पंचायत कहानी कहने का एक बेहतरीन तरीका है। हर एपिसोड के साथ, यह गांव की हल्की-फुल्की घटनाओं और गहरी छिपी हुई भावनाओं के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है। अब सीजन 5 का इंतजार है।"
Hi @TheViralFever, Panchayat Season 4 once again proves why Panchayat is a storytelling gem. With every episode, it masterfully balances lighthearted village misadventures and deeper emotional undercurrents.🧡
— सर्वोत्तम सिंह परिहार🇮🇳 (@SarvoParihar) June 24, 2025
Now… Awaiting Season 5✨#PanchayatOnPrime
#panchayatseason4 pic.twitter.com/FBJ2rADIET
पंचायत सीजन 4 में रिंकी-सचिव का मिलन
एक यूजर ने पंचायत सीजन 4 का स्पॉयलर बता दिया है। यूजर के मुताबिक, पंचायत का सीजन 4 आ चुका है। प्रधान मंजू देवी (नीना गुप्ता) चुनाव हार चुकी हैं। प्रधान जी पर गोली सांसद ने चलाई थी। पहलाद चा को विधायकी सीट मिल चुकी है। सबसे जरूरी रिंकी (सांविका) और सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) का मिल हो चुका है।
#पंचायत का सीजन 4 आ चुका है प्रधान मंजू देवी चुनाव हार चुकी हैं
— Priyanka Yadav ( Gressy ) (@_Gressy_) June 24, 2025
प्रधान जी पर गोली सांसद ने चलायी थी
पहलाद चा को विधायकी सीट मिल चुका है
सबसे महत्वपूर्ण रिंकी और सचिव जी का मिलन हो चुका है किस-किस💋😅😅#PanchayatOnPrime#TVF #TheViralFever #Panchayat#panchayatseason4 pic.twitter.com/xDL8bu6fZc
मंजू देवी के हारने से निराश फैन
एक यूजर ने मंजू देवी के हारने पर दुख जाहिर किया है। उसने लिखा, "जरा सोचिए, चुनाव के नतीजे और फिर से मंजू देवी की जीत देखने के लिए एक साल का इतंजार किया, लेकिन लेखक के पास दूसरा प्लान है। प्रधान जी और मंजू देवी चुनाव हार गए।"
पंचायत सीजन 4 नहीं है परफेक्ट
एक यूजर ने नए सीजन को लेकर लिखा, "एंजॉय करने लायक है लेकिन परफेक्ट नहीं है। पिछले तीन सीजन की तुलना में आकर्षण और भावनात्मक गहराई मिसिंग थी। हालांकि, फिर भी परफॉर्मेंस और ग्रामीण पृष्ठभूमि देखने लायक है, लेकिन जादू थोड़ा फीका है।"
पंचायत सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रहा है। रिलीज होते ही यह सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें- Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में चुनावी घमासान का आगज, मंजू देवी के चक्कर में टूटेंगे सचिव जी के दांत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।