Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Season 4 X Review: फुलेरा में फूल खिला पाए सचिव जी? पंचायत सीजन 4 को लेकर दर्शकों ने दिया अपना रिव्यू

    Panchayat Season 4 Twitter Review: टीवीएफ की हिट वेब सीरीज पंचायत का नया सीजन ओटीटी पर आ गया है। अभी तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ही दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी । चौथा सीजन भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा या नहीं, चलिए आपको एक्स रिव्यू से रूबरू कराते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:45 AM (IST)
    Hero Image

    पंचायत सीजन 4 का एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप या ओटीटी (OTT) पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज में एक नाम पंचायत (Panchayat) भी है। इस सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। उस वक्त किसी को नहीं पता था कि आज यह टॉप ओटीटी सीरीज में शुमार हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच सालों में पंचायत सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। पिछले साल ही तीसरा सीजन आया था जिसे काफी पसंद किया गया था। आज पंचायत का चौथा सीजन (Panchayat Season 4) भी रिलीज हो गया है।

    सचिव जी, रिंकी, मंजू देवी और बनराकस की टोली फिर से दर्शकों को लुभा पाई है या नहीं, चलिए आपको पंचायत सीजन 4 के सोशल मीडिया रिएक्शंस के बारे में बताते हैं।

    इमोशन से भरी पंचायत

    एक यूजर ने कहा, "पंचायत सीजन 4 सिर्फ एक शो नहीं है, यह सिनेमा का इंस्टीट्यूशन है। स्टोरीटेलिंग, स्क्रीनप्ले और इमोशन में एक मास्टरक्लास। यह आपको हंसाता है, रुलाता है, हर फ्रेम पर बोलता है। कुछ जीत खुशी नहीं लाती, कुछ जीत हार से ज्यादा दुख देती हैं। यह सच है। यही पंचायत है।"

    यह भी पढ़ें- Panchayat 4: चंद घंटों में फुलेरा में लगेगी पंचायत की चौपाल, OTT पर कब और कहां देखें चौथा सीजन?

     

    स्टोरीटेलिंग के फैन हुए लोग

    एक यूजर ने लिखा, "हाय द वायरल फीवर (सीरीज के मेकर्स), पंचायत सीजन 4 एक बार फिर साबित करता है कि पंचायत कहानी कहने का एक बेहतरीन तरीका है। हर एपिसोड के साथ, यह गांव की हल्की-फुल्की घटनाओं और गहरी छिपी हुई भावनाओं के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है। अब सीजन 5 का इंतजार है।"

     

    पंचायत सीजन 4 में रिंकी-सचिव का मिलन

    एक यूजर ने पंचायत सीजन 4 का स्पॉयलर बता दिया है। यूजर के मुताबिक, पंचायत का सीजन 4 आ चुका है। प्रधान मंजू देवी (नीना गुप्ता) चुनाव हार चुकी हैं। प्रधान जी पर गोली सांसद ने चलाई थी। पहलाद चा को विधायकी सीट मिल चुकी है। सबसे जरूरी रिंकी (सांविका) और सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) का मिल हो चुका है। 

     

    मंजू देवी के हारने से निराश फैन

    एक यूजर ने मंजू देवी के हारने पर दुख जाहिर किया है। उसने लिखा, "जरा सोचिए, चुनाव के नतीजे और फिर से मंजू देवी की जीत देखने के लिए एक साल का इतंजार किया, लेकिन लेखक के पास दूसरा प्लान है। प्रधान जी और मंजू देवी चुनाव हार गए।"

    Panchayat Season 4

    पंचायत सीजन 4 नहीं है परफेक्ट

    एक यूजर ने नए सीजन को लेकर लिखा, "एंजॉय करने लायक है लेकिन परफेक्ट नहीं है। पिछले तीन सीजन की तुलना में आकर्षण और भावनात्मक गहराई मिसिंग थी। हालांकि, फिर भी परफॉर्मेंस और ग्रामीण पृष्ठभूमि देखने लायक है, लेकिन जादू थोड़ा फीका है।"

    Panchayat

    पंचायत सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रहा है। रिलीज होते ही यह सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में चुनावी घमासान का आगज, मंजू देवी के चक्कर में टूटेंगे सचिव जी के दांत