Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4: चंद घंटों में फुलेरा में लगेगी पंचायत की चौपाल, OTT पर कब और कहां देखें चौथा सीजन?

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:11 PM (IST)

    Panchayat Season 4: ओटीटी की सबसे बेहतरीन इंडियन सीरीज में शामिल पंचायत का नया सीजन जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। पंचायत सीजन 4 को लेकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है और वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं। 

    Hero Image

    कब रिलीज होगी पंचायत सीजन 4 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस में इस सीरीज को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आता है, जो अब इसके नए यानी चौथे सीजन को लेकर भी हाई है। पंचायत सीजन 4 की रिलीज का एलान पहले ही किया जा चुका है और चंद घंटों बाद पंचायत 4 (Panchayat Season 4) को ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आइए जानते हैं कि टीवीएफ (TVF) की ये एक नई पेशकश पंचायत सीजन 4 कब और कहां ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। 

    कब और कहां रिलीज होगी पंचायत 4?

    • पंचायत सीजन 4 को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    • 24 जून रात 12:00 AM से पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर देखने के लिए मौजूद रहेगा। 

    • पहले पंचायत सीजन 4 को 2 जुलाई को रिलीज किया जाना था। 

    • फैंस की डिमांड और मेकर्स की नई रणनीति के आधार पर इसे एक सप्ताह पहले ही स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    • नए सीजन के साथ ही फुलेरा की पंचायत में नया रोमांच देखने को मिलेगा। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में चुनावी घमासान का आगज, मंजू देवी के चक्कर में टूटेंगे सचिव जी के दांत

    सीजन 4 में क्या कुछ होगा नया?

    हर नए सीजन में पंचायत वेब सीरीज में कुछ न कुछ नयापन मौजूद रहता है। इस बार भी फुलेरा की पंचायत में कई नए मुद्दों पर चर्चा होगी। फुलेरा में प्रधान पद के लिए चुनावी संग्राम होगा, जिसमें एक तरफ मंजू देवी और क्रांति देवी का आमना-सामना होना है। दूसरी तरफ प्रधानपति बृजभूषण दुबे पर सीजन 3 के आखिर में गोली किसने चलवाई थी, उसका भी पर्दाफाश होना है। 

    webseries

    इसके अलावा सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी किस मोड़ पर जाती है, उसके बारे में न्यू ट्विस्ट देेखने को मिल सकता है। बता दें कि इस बार पंचायत में सांसद जी के रूप में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जिसकी पुष्टि बीते साल सीजन 3 में ही हो गई थी। 

    पंचायत को 5 साल पूरे 

    साल 2020 में पंचायत वेब सीरीज का पहला सीजन ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। लॉकडाउन में इस सीरीज ने इंडियन ऑडियंस का घर बैठे खूब मनोरंजन किया था। सीजन 4 की रिलीज के साथ ही पंचायत के 5 साल का शानदार सफर भी पूरा हो जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat Season 4: चुनावी दंगल के साथ लौटेंगे 'भूषण' और 'प्रधान जी', जोरदार घमासान देखने के लिए रहिए तैयार