Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में चुनावी घमासान का आगज, मंजू देवी के चक्कर में टूटेंगे सचिव जी के दांत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:23 PM (IST)

    टीवीएफ ने Panchayat Season 4 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। सचिव जी मंजू देवी प्रधान जी और बनराकस फिर से हंसी-मजाक के साथ लौट आए हैं। इस बार फुलेरा में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच पंचायत चुनाव का जबरदस्त घमासान होने वाला है। आइए जानते हैं कैसा नया ट्रेलर और क्या होगी नई रिलीज डेट।

    Hero Image
    'पंचायत 4' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Panchayat Trailer and Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत अपने चौथे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे सितारों से सजी यह सीरीज फुलेरा गांव की मजेदार कहानी को और आगे ले जाने के लिए तैयार है। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि रिलीज डेट बदलकर अब यह सीरीज पहले आएगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई रिलीज डेट और फैंस की जीत

    पंचायत सीजन 4 पहले 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फैंस की मांग पर इसे जल्दी लाने का फैसला किया था। अब यह सीरीज 24 जून 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने एक मजेदार प्रोमो के जरिए यह एलान किया, जिसमें फुलेरा में मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच चुनावी जंग दिखाई गई। फैंस ने panchayatvoting.com पर वोटिंग कर रिलीज डेट को पहले लाने में मदद की थी।

    Photo Credit- Youtube

    ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं? Panchayat Season 4 जल्दी देखने के लिए आपके पास है सिर्फ तीन दिन का समय, आज ही करें वोटिंग

    क्या है सीजन 4 की कहानी?

    सीजन 3 के क्लाइमेक्स में प्रधान जी (रघुबीर यादव) पर हमला हुआ था, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। अब सीजन 4 में फुलेरा में पंचायत चुनाव का माहौल गर्म होगा। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की ईमानदारी पर सवाल उठेंगे, और उनकी रिंकी (सानविका) के साथ रोमांटिक कहानी में नए मोड़ आएंगे। भूषण उर्फ बानराकस (दुर्गेश कुमार) की हरकतें और प्रह्लाद (फैसल मलिक) की दोस्ती कहानी में हंसी और इमोशन का तड़का लगाएगी।

    Photo Credit- Youtube

    इस सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, सानविका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौट रहे हैं। कुछ नए किरदार भी कहानी में शामिल होंगे, जो फुलेरा की सियासत को और रंगीन बनाएंगे। सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है, और द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है।

    ट्रेलर ने मचाया तहलका

    11 जून 2025 को रिलीज हुआ पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें फुलेरा के चुनावी माहौल, मजेदार रैली गाने और वादों की बौछार दिखाई गई है। ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं, और फैंस सोशल मीडिया पर #Panchayat4 के साथ अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

    पंचायत सीजन 4 के सभी 8 एपिसोड 24 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होंगे। अगर आपने अभी तक पिछले सीजन नहीं देखे, तो अब बिंज-वॉच करने का सही समय है। यह सीरीज हंसी, ड्रामा और गांव की सादगी का परफेक्ट मिक्स है, जो हर बार दर्शकों का दिल जीत लेती है।

    ये भी पढ़ें- Thug Life OTT Release: ठग लाइफ को अब ओटीटी का सहारा, कब और कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?