क्या आप जानते हैं? Panchayat Season 4 जल्दी देखने के लिए आपके पास है सिर्फ तीन दिन का समय, आज ही करें वोटिंग
पंचायत प्राइम वीडियो इंडिया की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है। फुलेरा के काल्पनिक गांव में स्थापित यह शो ग्रामीण भारत के जीवन का एक छोटा सा चित्रण पेश करता है। इसमें हास्य है कला है और छोटे-छोटे गांव में होने वाली राजनीति का भरपूर मिश्रण है। सीरीज बहुत जल्द अपने चौथे पार्ट के साथ वापस आने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इस बात में जरा सा भी डाउट नहीं है कि पंचायत (Panchayat) फैंस के द्वारा पसंद की गई सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है। जब से इसके चौथे सीजन(Panchayat Season 4) की अनाउंसमेंट हुई है दर्शकों की उत्सुकता भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
ओटीटी पर कब आएगा सीजन 4?
वहीं मेकर्स भी आए दिन कोई ना कोई नया वीडियो शेयर करके आग में घी डालने वाला काम करते हैं। इस बार फुलेरा का मिजाज चुनावी होने वाला है। लेकिन इस बार, यहां हमेशा की तरह राजनीति नहीं है। इस बार मेकर्स इसमें एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर सीजन 4 ओटीटी पर कब आएगा। इस पर एक बड़ा गेम खेलते हुए मेकर्स ने ये फैसला जनता पर ही छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4: चुनावी दंगल के साथ लौटेंगे 'भूषण' और 'प्रधान जी', जोरदार घमासान देखने के लिए रहिए तैयार
.jpg)
दर्शक कैसे ले सकते हैं हिस्सा?
प्राइम वीडियो पंचायत सीजन 4 को स्क्रीन पर कब प्रदर्शित किया जाएगा, यह तय करने की शक्ति फैंस के हाथों आ गई है। क्यों सुनकर शॉक लगा ना, अगर आप भी इस पर कंफ्यूज हो रहे हैं तो चलिए पूरा मामला समझाते हैं। दरअसल पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई को रिलीज होने वाला है। लेकिन अगर आप हिट कॉमेडी-ड्रामा का मच अवेटेड नया सीजन और जल्दी देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वोट करना होगा। अगर प्रशंसक एकजुट होकर वोट करते हैं तो ये अपने समय से पहले भी आ सकता है।
मेकर्स ने ढूंढ़ निकाला नया तरीका
यह सही है कि फुलेरा का काल्पनिक गांव अभियान की ऊर्जा से भरा हुआ है क्योंकि टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी पूरी ताकत से वर्चुअल अभियान में उतरी हैं। लाउडस्पीकर, चुटीले वादों और सोशल मीडिया पर टकराव के साथ, दोनों पक्ष पंचायत के वफादारों के वोट हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह, सचिव जी बेहतर जानते हैं- "उनसे ना हो पाएगा।" अब अंतिम फैसला दर्शकों पर है।
क्या है वोटिंग की आखिरी तारीख?
इसके लिए एक कैंपेन चलाया जा रहा है जिसपर जाकर आपको वोट करना होगा। "वोट फॉर डेट चेंज" नामक एक अनोखे इंटरैक्टिव अभियान के माध्यम से, फैंस www.panchayatvoting.com पर जाकर अपनी पसंदीदा टीम के लिए वोट कर सकते हैं। प्रत्येक वोट सीजन 4 के लिए पहले की रिलीज की तारीख को अनलॉक करने की दिशा में गिना जाएगा। इसे ओरिजनल डेट से रियल टाइम ट्रेक किया जाएगा। वोटिंग विंडो 10 जून को बंद हो जाएगी, इसलिए प्रशंसकों के पास अपनी आवाज बुलंद करने और शो को तय समय से पहले स्क्रीन पर वापस लाने के लिए केवल कुछ दिन हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।