Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर राज करती है IMDb पर 9 रेटिंग वाली ये सीरीज, 8 एपिसोड में नहीं दिखेगा एक्शन और सस्पेंस

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 07:52 PM (IST)

    OTT Most Watched Series ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना आज के समय में सिनेप्रेमियों को काफी रास आता। इस दौरान फैंस अलग-अलग जॉनर की सीरीज देखते हैं। आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बताने जा रहे हैं जिसके कुल 8 एपिसोड में एक्शन और सस्पेंस का नामोनिशान नहीं है। फिर भी इसे आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से 9 रेटिंग मिली है।

    Hero Image
    ओटीटी पर मस्ट वॉच है ये सीरीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का क्रेज भी काफी अधिक बढ़ चुका हैं। सिनेप्रेमियों को ओटीटी पर लेटेस्ट सीरीज की रिलीज का इंतजार बेसब्री से रहता है। इससे पहले कई ऐसी सीरीज रही हैं, जिन्होंने अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीता है। हालांकि, इनमें ज्यादातर सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज शामिल होती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन कुछ सीरीज ऐसी भी रही हैं, जिनमें न तो एक्शन और न ही सस्पेंस नजर आता है। इसके बावजूद वे ओटीटी पर साबित हुई हैं। इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी ही पॉपुलर वेब सीरीज के बारे बताने जा रहे हैं, फैंस की फेवरेट मानी जाती है। 

    शानदार कहानी और कॉमेडी से फेवरेट बनी ये सीरीज

    ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट का बड़ा माध्यम है। इधर आपको अलग-अलग जॉनर के थ्रिलर देखने को मिल जाएंगे। कॉमेडी फिल्में हो या सीरीज हमेशा से ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का अहम जरिया रही हैं। आज जिस सीरीज के बारे में इस लेख में चर्चा हो रही है और वो कोई और नहीं बल्कि हमारी आपकी फेवरेट पंचायत (Panchayat) है। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4: लौट रही है 'फुलेरा की मंडली', पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का हुआ एलान

    फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो

    जी हां साल 2020 में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने वाली इस सीरीज को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। पंचायत वे सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, साथ ही चंदन ने इसकी कहानी भी लिखी है। आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से पंचायत 1 को 9/10 की रेटिंग भी मिली है। 

    फुलेरा गांव पंचायत की अनोखी कहानी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी। 8 एपिसोड वाली पंचायत सीजन 1 को देखकर आपको वाकई मजा आएगा। क्योंकि इसके किरदार, कहानी और डायलॉग्स आपको हंसी से लोटपोट होने पर मजबूर कर देंगे। यही कारण है, जो पंचायत ओटीटी की दुनिया की सबसे शानदार वेब सीरीज भी मानी जाती है। 

    पंचायत का आएगा चौथा सीजन

    पंचायत सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और कमाल की बात ये है कि तीनों के तीनों सफल रहे हैं। आज पंचायत की रिलीज के 5 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स की तरफ से इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। जिसके चलते 2 जुलाई 2025 को पंचायत 4 (Panchayat Season 4) को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस के चेहरे खिले हुए हैं। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप निकली 2 घंटे 23 मिनट की ये साउथ फिल्म , IMDb से मिली 8.3 की रेटिंग