OTT पर सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप निकली 2 घंटे 23 मिनट की ये साउथ फिल्म , IMDb से मिली 8.3 की रेटिंग
OTT Suspense Thriller अगर आप ओटीटी पर सस्पेंस थ्रिलर देखने का शौक रखते हैं तो आज हम आपको साउथ सिनेमा की एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी पर मस्ट वॉच की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म को IMDb की तरफ से पॉजिटिव रेटिंग भी मिली थी। आइए जानते हैं कि वह कौन सी मूवी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की तरफ से समय-समय पर शानदार सस्पेंस थ्रिलर (OTT Suspense Thriller) बनते रहे हैं। सिनेमाघरों से ज्यादा इस लीक की फिल्मों को ओटीटी पर अधिक सफलता मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे ही सस्पेंस थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच (OTT Must Watch Movie) मानी जाती है।
सिर्फ इतना ही नहीं इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से भी इसे 8.3 की बंपर रेटिंग भी मिली है। जानते हैं कि वह फिल्म कौन सी है और इसे आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
सबसे शानदार सस्पेंस थ्रिलर कौन सी
ओटीटी पर फिल्में देखने वाले सिनेप्रेमियों की संख्या काफी ज्यादा है। अगर ऑनलाइन किसी लीक की फिल्में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं, तो वह सस्पेंस थ्रिलर है और फिर वो साउथ सिनेमा की पेशकश हो तो रोमांच दोगुना हो जाता है। आज आपको जिस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है उसका नाम रतसासन (Ratsasan) है।
ये भी पढ़ें- OTT पर आते ही Most Watch बनी ये सस्पेंस थ्रिलर, Netflix पर नंबर-1 के पायदान पर ट्रेंड कर रही है फ्लॉप फिल्म
फोटो क्रेडिट- imdb
मलयालम सिनेमा की इस मूवी को बॉक्स ऑफिस के अलावा ओटीटी पर भी काफी सफलता मिली है। 2018 में आई ये फिल्म आज भी ओटीटी पर बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर देखी जाती है और अगर मर्डर मिस्ट्री मूवीज की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें रतसासन का नाम टॉप पर रहेगा।
क्या है रतसासन की कहानी
रतसासन एक सीरियल किलर की कहानी है, जो सूबे में जवान लड़कियों को किडनैप करता है और बड़ी ही बेहरमी के साथ मौत के घाट उतार देता है। शहर में हर रोज हो रही इन घटनाओं से पुलिस अलर्ट मोड पर आती है और इस खूनी की तलाश में जुट जाती है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
लेकिन वह शातिर किलर पुलिस को बार-बार चकमा देता है, लेकिन अंत में किस तरह से पुलिस उसे पकड़ने में सफल होती है, उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉस्टार (Jio Hotstar) पर रतसासन को देखना पड़ेगा।
आईएमडीबी से मिली शानदार रेटिंग
बेहतरीन कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर रतसासन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। ओटीटी पर भी इसे बंपर सक्सेस मिली। जिसके चलते आईएमडीबी की तरफ से रतसासन को 8.3/10 की कमाल की रेटिंग भी मिली है।
इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार विष्णु विशाल, अमाला पॉल और राधा रवि जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया है। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी रतसासन का हिंदी रीमेक कठपुतली फिल्म बना चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।