OTT पर टॉपर निकली 5 एपिसोड वाली ये Must Watch इंडियन वेब सीरीज, IMDb ने दी 9.2 की रेटिंग
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना सिनेप्रेमियों को काफी पसंद आता है। ज्यादातर फैंस आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग के आधार पर सीरीज को देखना पसंद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको इंडिया की उस वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सबसे अधिक रेटिंग मिली है और ये एक मस्ट वॉच थ्रिलर के तौर पर पॉपुलर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अलावा फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना भी काफी पसंद करते हैं। बशर्ते उस सीरीज को अगर इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से टॉप रेटिंग मिले तो वह मस्ट वॉच बन जाती है। आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज की जानकारी लाए हैं, जिसे इंडिया की टॉप आईएमडीबी रेटेड सीरीज कहा जाता है।
कमाल की बात ये है कि सिर्फ 5 एपिसोड वाली इस सीरीज को 9.2 की रेटिंग मिली और अपनी शानदार कहानी के दम पर इसने मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी कई बड़ी-बड़ी वेब सीरीज को पीछे रखा है।
ओटीटी की मस्ट वॉच सीरीज
ओटीटी एक ऐसा माध्यम है, जिस पर आप एक समय में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर प्रकार के जॉनर की फिल्में और सीरीज देख सकते हैं। अगर देखा जाता है कि ओटीटी पर सस्पेंस थ्रिलर काफी बोलबाला रहता है, लेकिन एस्पिरेंट्स सीजन 1 एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसने मोटिवेशनल लीक में बंपर सक्सेस हासिल की और ओटीटी पर मस्ट वॉच सीरीज बनकर उभरी।
ये भी पढ़ें- 1 घंटा 58 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, हर सीन को देख खुली रह जाएंगी आंखें, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
फोटो क्रेडिट- IMDB
साल 2021 में इस सीरीज को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया गया था। महज 5 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सिविल सर्विस यूपीएससी की तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स (अभ्यर्थियों) के संघर्ष की कहानी को बखूबी दिखाया है कि किस तरह से वह भारत की इस सबसे बड़ी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। सक्सेस होने की रेस में कैसे 4 दोस्तों का ग्रुप समय के साथ अलग हो जाता है, वो इसमें बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है।
टीवीएफ (TVF) की शानदार पेशकश के तौर पर एस्पिरेंट्स 1 को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह सबसे सफल सीरीज के तौर पर जानी जाती है। इस सीरीज में सनी हिंदुजा, नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपियाल और नमिता दुबे जैसे सेलेब्स ने अहम किरदारों को निभाया है।
आईएमडीबी की टॉपर है एस्पिरेंट्स
पहले सीजन को अपार सफलता मिलने के बाद मेकर्स की तरफ से एस्पिरेंट्स का सीजन 2 भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। लेकिन इसके पहले सीजन को आईएमडीबी की तरफ से सबसे अधिक 9.2/10 की रेटिंग मिली है, जो ये बताने के लिए काफी है कि एस्पिरेंट्स ने किस हद तक सक्सेस हासिल की। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।