Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Season 4: चुनावी दंगल के साथ लौटेंगे 'भूषण' और 'प्रधान जी', जोरदार घमासान देखने के लिए रहिए तैयार

    Updated: Sat, 03 May 2025 05:03 PM (IST)

    पंचायत सीरीज का चौथा सीजन एक बार फिर से आपको हंसाने गुदगुदाने और गांव की पृष्ठभूमि की खुशबू लेकर वापस आ रहा है। पंचायत के निर्माताओं ने शनिवार को विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (Waves 2025) में इसकी घोषणा की। जितेंद्र कुमार नीना गुप्ता और रघुबीर यादव अभिनीत शो का चौथा बहुत जल्द आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    पंचायत सीजन 4 का टीजर हुआ रिलीज (फोटो- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पंचायत’(Panchayat) भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। जब इस सीरीज का पहला पार्ट रिलीज हुआ था तभी से इसके फैंस हर एक बदलते सीजन के साथ बढ़ते ही चले गए। यह शो अब अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करेगा। इसकी रिलीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत सीजन 4 का टीजर हुआ रिलीज

    अब इसका टीजर और रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह सीरीज जुलाई में अपने बहुचर्चित कलाकारों के साथ लौटेगी जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने किया है। चंदन कुमार ने इसे लिखा भी है। दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय इसके डायरेक्टर हैं। जैसे-जैसे पंचायत सीजन 4 की उल्टी गिनती शुरू होती है, दर्शक एक और अविस्मरणीय अध्याय की उम्मीद कर रहे हैं जो हंसी और ग्रामीण जीवन का अचूक संगम लेकर आएगा।

    यह भी पढ़ें: Kota Factory Season 4: नई चुनौतियों के साथ लौट रहे हैं 'जीतू भैया', कब रिलीज होगा कोटा फैक्टरी का चौथा सीजन?

    चुनाव चिह्न के तौर पर वापस दिखेगी लौकी?

    टीजर पहले से ही कई कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ है। क्लिप से संकेत मिलता है कि इस बार प्रधान जी और भूषण के बीच एक नाटकीय चुनावी मुकाबला होगा। हमें लौकी की एक झलक भी देखने को मिलती हैं जो संकेत देती है कि पिछले सीजन में वायरल होने के बाद यह चुनाव चिह्न के रूप में वापस आ सकती है। दर्शक 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर इसका आनंद उठा सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    वेव्स समिट में दिखाया गया टीजर

    सीरीज के राइटर और डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा वेव्स समिट 2025 में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा,"पंचायत भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। पिछले कुछ सालों में, इस सीरीज ने ग्रामीण भारत की दिल को छू लेने वाली खोज की है। इसकी गर्मजोशी, चुनौतियों और लचीलेपन को दिखाया है। जैसे-जैसे हम सीजन 4 में प्रवेश कर रहे हैं, हम आकर्षण से भरपूर इस प्रामाणिक यात्रा को जारी रख रहे हैं। आने वाले सीज़न की एक झलक शेयर करना और प्रतिष्ठित वेव्स समिट में एक आकर्षक पैनल चर्चा में भाग लेना, एक अविश्वसनीय रूप से आनंददायक अनुभव रहा है। हमारे दर्शकों के ज़बरदस्त समर्थन ने न केवल शो को ऊंचा उठाया है, बल्कि इसकी यूनिवर्सल थीम को भी रेखांकित किया है, जिससे पंचायत एक प्यारी कहानी बन गई है जो वैश्विक स्तर पर संस्कृतियों में गूंजती है।"

    यह भी पढ़ें: Waves Summit 2025: 'पंचायत' के हाथ लगी बड़ी सफलता, वेव्स समिट में शामिल होने वाली बनी पहली सीरीज