Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4 में एंट्री मारेंगे नए सांसद जी; चौथे सीजन में मचाएंगे सियासी तूफान, पढ़ें कौन हैं नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    Panchayat सीजन 4 में फुलेरा की राजनीति में बड़ा धमाका होने वाला है और फैंस इसके लिए उत्साहित हैं। हाल ही में रिलीज ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस बीच एक नए किरदार की एंट्री ने सबके मन में सवाल खड़े कर दिए। इस एक्टर का रोल सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट छुपाए है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    पंचायत सीजन 4 में नए सांसद जी की एंट्री (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंचायत सीरीज के नए सीजन को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इसके लेकर बातें कर रहे हैं। फुलेरा गांव की शांत गलियों में अब तूफान आने वाला है, क्योंकि पंचायत सीजन 4 में एक नई सियासी ताकत की एंट्री हो रही है—सांसद जी! पहले तीन सीजन्स की तरह इस बार भी हंसी, ग्रामीण जिंदगी की सादगी और स्ट्रगल देखने को मिलेगा, लेकिन एक नया पॉलिटिकल ट्विस्ट कहानी को और रोमांचक बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन निभा रहा सांसद जी का किरदार?

    इस दमदार रोल में नजर आएंगे मल्टी-टैलेंटेड स्वानंद किरकिरे, जिन्होंने अभिनय, लेखन और गायन में पहले ही अपनी छाप छोड़ी है। ट्रेलर में उनकी झलक ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, और उनका किरदार इस सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट माना जा रहा है। स्वानंद की मौजूदगी फुलेरा की राजनीति में नया रंग लाने वाली है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में चुनावी घमासान का आगज, मंजू देवी के चक्कर में टूटेंगे सचिव जी के दांत

    संगीत और कला से है गहरा नाता 

    स्वानंद किरकिरे का जन्म इंदौर के एक मराठी परिवार में हुआ, जहां संगीत उनकी रगों में बस्ता था। उनके माता-पिता दोनों गायक थे, जिससे स्वानंद को बचपन से ही कला का माहौल मिला। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग सीखी, जहां उनके सहपाठी थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे। NSD के बाद स्वानंद ने गीत लेखन और गायन में कदम रखा। उनके लिखे गाने जैसे बावरा मन, पियू बोले, और बेहती हवा सा था वो आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। ओ री चिरैया और मोंटा रे के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

    Photo Credit- X

    अभिनय की दुनिया में छाप

    स्वानंद ने शुरुआत में छोटे-छोटे किरदारों से अपने अभिनय की शुरुआत की। बद्रीनाथ की दुल्हनिया में उनका रोल दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके बाद कला, रात अकेली है, और थ्री ऑफ अस जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने सबका ध्यान खींचा। अब पंचायत सीजन 4 में सांसद जी के किरदार में वह फुलेरा की कहानी को नया मोड़ देंगे।

    ट्रेलर में सांसद जी की एंट्री ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं—यह किरदार फुलेरा की शांत दुनिया में क्या उथल-पुथल मचाएगा? स्वानंद का रोल न सिर्फ पॉलिटिकल है, बल्कि इसमें गहराई और ड्रामा भी होगा। फैंस उत्सुक हैं कि सांसद जी और प्रधान जी (जितेंद्र कुमार) के बीच क्या टक्कर होगी और गांव की सियासत में क्या बदलाव आएंगे। इस बार पंचायत में हंसी के साथ-साथ गहरा पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Father's Day 2025: पिता और बच्चों के रिश्ते की खूबसूरत झलक, OTT पर देखिए ये दिल छू लेने वाली फिल्में