Panchayat Season 4 Cast Fees: सचिव जी-मंजू देवी या प्रधान, 'पंचायत 4' के लिए किसने ली सबसे तगड़ी फीस?
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे सफल सीरीज पंचायत अपने सीजन 4 के साथ लौट चुकी है। फुलेरा गांव का हर किरदार अब फैंस के दिल में बस चुका है। नीना गुप्ता से लेकर जितेन्द्र कुमार और रघुवीर यादव-फैसल मालिक हर स्टार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। पंचायत के सीजन 4 के लिए किस स्टार ने सबसे ज्यादा फीस ली है, चलिए जानते हैं:
-1750834865319.webp)
पंचायत सीजन 4 के लिए किसने ली कितनी फीस/ फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। TVF की पंचायत इंडियन ऑडियंस की फेवरेट सीरीज है, जो अपने चौथे और धमाकेदार सीजन के साथ एक बार फिर से लौट आई है। इस सीजन में क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच प्रधान बनने की होड़ दिख रही है। पंचायत के चौथे सीजन को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला है।
पंचायत 4 की कहानी ने लोगों को भले ही थोड़ा बहुत बोर किया हो, लेकिन इस सीरीज की स्टारकास्ट तो दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं। इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार ने जहां सचिव जी का किरदार अदा किया, तो वहीं रघुबीर यादव प्रधान बनकर छा गए। मंजू देवी से लेकर प्रहलाद चा और विकास-रिंकी सभी अब घर-घर में फेमस हो चुके हैं। चलिए जानते हैं 'पंचायत' से मिली इस पॉपुलैरिटी का फायदा किसने सबसे ज्यादा उठाया और इस सीरीज के लिए सबसे ज्यादा चार्ज किया।
पंचायत 4 के लिए इस एक्टर को मिली सबसे ज्यादा फीस
पंचायत 4 के लिए जिस एक्टर को सबसे ज्यादा फीस मिली है, उसका दिमाग घोड़े से भी ज्यादा तेज दौड़ता है। खुद की प्रॉब्लम वह भले ही न सुलझा पाए, लेकिन मंजू देवी और प्रधान जी की हर समस्या का समाधान उसके पास है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो चलिए बता देते हैं कि पंचायत के सचीव जी ने सीजन 4 के लिए सबसे अधिक फीस वसूली है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 निपटा ली? ‘सचिव जी’ की इन दमदार सीरीज को भी भूलकर ना करें मिस
नीना गुप्ता भले ही सीनियर हो, लेकिन 'पंचायत' की असली पॉपुलैरिटी तो सचिव जी हैं। टाइम्स नाऊ की एक खबर के मुताबिक, जितेन्द्र कुमार उर्फ अभिषेक त्रिपाठी ने 'पंचायत सीजन 4' के हर एपिसोड के लिए 70000 हजार की फीस ली है। यानी कि उनकी पूरे सीजन की कुल फीस 5 लाख 60000 हजार के आसपास है।
नीना गुप्ता से प्रहलाद चा ने ली इतनी फीस
जितेन्द्र कुमार के बाद जिस एक्टर ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फीस ली है, वह नीना गुप्ता हैं, जिन्होंने पूरे सीजन के लिए 4 लाख रुपए लिए हैं, उनकी पर एपिसोड फीस 50 हजार थी। तीसरे नंबर पर उनके ऑनस्क्रीन पति और फुलेरा के प्रधान उर्फ रघुवीर यादव हैं, जिन्होंने सीरीज के लिए तकरीबन 40 हजार पर एपिसोड की फीस ली है, पूरे सीजन के लिए उन्होंने 3,20,000 लिए हैं।
प्रहलाद चा ने पर एपिसोड के लिए 20000 हजार रुपए लिए और पूरे 8 एपिसोड की उन फीस 1,60,000 हजार तक पहुंची, वहीं चंदन रॉय उर्फ विकास ने भी फैसल मालिक के बराबर फीस ली है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 की प्रधान 'मंजू देवी' रियल लाइफ में हैं बेहद मॉर्डन, 66 की उम्र में भी नहीं किसी हसीना से कम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।