Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4 निपटा ली? ‘सचिव जी’ की इन दमदार सीरीज को भी भूलकर ना करें मिस

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    पंचायत का नया सीजन ओटीटी पर दस्तक दे चुका है। जितेंद्र कुमार के फैंस ने तो अमेजन प्राइम वीडियो पर सीरीज देख भी ली होगी। हालांकि, इस सीजन को पिछले तीन के मुकाबले में थोड़ा कम अच्छा बताया जा रहा है। अगर आप सचिव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर की बेहतरीन सीरीज देखना चाहते हैं, तो नीचे पूरी लिस्ट देख लें।

    Hero Image

    जितेंद्र कुमार की बेहतरीन सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज पंचायत का नया सीजन आज रिलीज हुआ है। जितेंद्र कुमार और नीनू गुप्ता स्टारर सीरीज के तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब चौथा सीजन आते ही छा गया है। पंचायत के फैंस को हालिया रिलीज सीजन पिछले के मुकाबले में कमजोर महसूस हुआ है। हालांकि, उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जिन्हें यह सीजन अच्छा लगा है। अगर आपने पंचायत 4 देख ली है, तो आज बात सचिव जी का किरदार निभाने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार की बेहतरीन सीरीज की कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत 4 को भले ही दर्शकों से ज्यादा तारीफी ना मिली हो, लेकिन सचिव जी ने अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है। ओटीटी लवर्स पंचायत का नया सीजन निपटाने के बाद जितेंद्र की कुछ बेहतरीन सीरीज को देख सकते हैं। 

    कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

    जितेंद्र कुमार की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में कोटा फैक्ट्री का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इस ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज में उन्होंने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर जीतू भैया का किरदार निभाया है। इसकी सफता के बाद फैंस ने उन्हें प्यार से इसी नाम से पुकारना शुरू कर दिया। सीरीज में बच्चों के साथ उनका इमोशनल जुड़ाव सभी को अच्छा लगा। इसके तीन सीजन आ चुके हैं और आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    kota factory cast

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 की प्रधान 'मंजू देवी' रियल लाइफ में हैं बेहद मॉर्डन, 66 की उम्र में भी नहीं किसी हसीना से कम

    टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers)

    इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और पहले पार्ट में जितेंद्र कुमार ने भी काम किया था। इसमें जीतू भैया के काम को खूब सराहा गया। कहानी की बात करें, तो यह चार दोस्त नवीन, योगी, जीतू और मंडल के स्टार्टअप शुरू करने की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आप इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

    tvf pitchers

    Photo Credit- IMDb

    बैचलर्स (TVF Bachelors)

    अगर आपको जितेंद्र की एक और शानदार सीरीज देखनी है, तो टीवीएफ की बैचलर्स को आज ही देख लें। इसे देखने के दौरान आपको हंसने के कई मौके मिलेंगे। खास बात है कि यह सीरीज आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। कहानी के बारे में बता दें कि यह चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें आपोक भुवन बाम और जितेंद्र कुमार का काम तारीफ के काबिल लगेगा।

    इसके अलावा, जितेंद्र कुमार की जादूगर और चमन बहार जैसी उनकी कुछ अन्य बेहतरीन फिल्मों को भी ओटीटी पर देख सकते हैं।  

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली