Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली
Panchayat Season 4 Review: वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 आज से ओटीटी पर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। नया सीजन फैंस के लिए एक नया रोमांच लेकर आया है, जिसमें बनराकस की चौकड़ी सचिव जी की मंडली पर भारी पड़ती दिखी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पंचायत 4 कैसी है।

वेब सीरीज पंचायत फुल रिव्यू (फोटो क्रेडिट- जागरण)
पंचायत 4 रिव्यू
रेटिंग- 2/5 स्टार
रिलीज डेट- 24 जून
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
कलाकार- जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, सुनीता राजभर, सनविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक
निर्देशक- दीपक कुमार मिश्रा, अक्षत विजयवर्गीय
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Panchayat Season 4 Review: गांव फुलेरा की अतरंगी कहानी के साथ टीवीएफ (TVF) पंचायत सीजन 4 को लेकर लौट आया है। प्रधान पति पर गोली किसने चलवाई और फुलेरा के ग्राम पंचायत चुनावी रण में मंजू देवी और क्रांति देवी में से कौन जीत का परचम लहराएगा, जैसे कई सवाल लेकर सीरीज का चौथा सीजन आ गया है। इस बार पंचायत में क्या अच्छा और क्या खराब है, इसको जानने के लिए हम आपके लिए पंचायत सीजन 4 का फुल रिव्यू लेकर आए हैं।
फिकी निकली फुलेरा के कहानी
पंचायत सीरीज के तहत फुलेरा का गांव से जुड़ना एक शानदार अनुभव रहता है। पिछले सीजन 3 के जरिए हम सब इसके साथ बखूबी जोड़ चुके हैं। लेकिन चौथे सीजन में कहीं न कहीं मेकर्स इसकी कहानी के ताने-बाने को सही तरीके से जोड़ने में नाकाम रहे हैं। या फिर ये मान लीजिए की पंचायत 4 बुखार की वो दवाई है, जिसका असर धीरे-धीरे शुरू होता है। 8 एपिसोड में इसकी कहानी धीमी गति से चलती है, जो फुलेरा की गाड़ी को मंजिल तक पहुंचाती है।
ये भी पढ़ें- Detective Sherdil Review: मर्डर के साथ मिस्ट्री भूल गए मेकर्स, Diljit Dosanjh ने इस बार तोड़ा फैंस का दिल
फोटो क्रेडिट- एक्स
प्रधान पति (रघुवीर यादव) पर गोली विधायक जी (पंकज झा) चलवाएं हैं या फिर कोई और इसका जवाब भी आपको पंचायत 4 में मिलेगा। इसके अलावा फुलेरा पंचायत का चुनावी रण में बनराकस (दुर्गेश कुमार और उसकी पत्नी क्रांति देवी (सुनीता राजभर) किस तरह से सचिव जी की मंडली पर अपना दबदबा कायम करते हैं, उससे इसका रोमांच और अधिक बढ़ जाता है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
अगर तुलना की जाए इसके बीते सीजन के साथ तो शायद निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की पंचायत का ये सीजन सबसे हल्का है, जो फुलेरा के चाहने वालों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाया है। हालांकि, सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर ठीक-ठीक रहा है, जो आपको बोर नहीं करेगा।
साइड किरदार असरदार
पंचायत सीजन 4 के लिए अगर कुछ प्लस प्वाइंट रहा है तो वह इस बार सीरीज के साइड कैरेक्टर्स को अहमियत देना है। पिछले तीन सीजन में बस की सबसे आखिरी सीट पर बैठने वाले यात्री के समान सीजन चार में विनोद (अशोक पाठक), रिंकी (सानविका) और माधव (बुल्लो कुमार) जैसे किरदार फ्रंट सीट पर दिखाई दिए हैं। खासतौर पर विनोद सही मायने में पंचायत 4 के सूत्रधार रहे हैं, जो अपने दमदार अभिनय से सचिव जी सहित अन्य कलाकारों पर भारी पड़े हैं।
5वें सीजन के लिए रहें तैयार
फुलेरा पंचायत के चुनावी मंहासंग्राम के साथ सीजन 4 की समाप्ति होती है। अबकी बार गांव में किसकी सरकार बनी है, उसके लिए आपको पंचायत सीजन 4 को देखना पड़ेगा। दूसरी तरफ सचिव जी का एमबीए (MBA) का परीक्षा निकल गया है और वह अब कब तक फुलेरा में रहेंगे ये भी एक बड़ा सवाल है। हमेशा की तरह इस बार भी पंचायत ने अगले सीजन के लिए एक अहम सवाल छोड़े हैं, जो इस बात की पक्की गारंटी है कि सिनेप्रेमियों को इसका पांचवा सीजन यानी पंचायत 5 भी देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।