Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Season 4: फुलेरा से पहले इन गांव में भी बैठाई गई 'पंचायत', OTT पर बिल्कुल भी ये सीरीज-मूवी न करें मिस

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:39 AM (IST)

    Panchayat Season 4: फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि पंचायत 4 अमेजन प्राइम वीडियो पर अपने नए और ब्रांड न्यू सीजन के साथ लौट आया है। इस सीजन में फुलेरा गांव में होने वाले चुनाव के साथ-साथ प्रधान जी पर गोली किसने चलाई थी, ये सस्पेंस भी खुल गया है। अगर आपको पंचायत की कहानी पसंद है, तो ओटीटी पर मौजूद इन सीरीज और फिल्मों को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं:

    Hero Image

    पंचायत 4 से पहले ओटीटी पर निपटा लें ये सीरीज/फिल्में- फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंचायत सीजन 4 के साथ सचिव जी उर्फ अभिषेक त्रिपाठी के कंधों पर कई बड़ी जिम्मेदारियां आ गई हैं। एक तरफ जहां उन्हें बृज भूषण पर गोली किसने चलवाई ये पता लगाना है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रधान जी की बेटी के साथ अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाना है। इस बीच ही फुलेरा गांव में होने वाले चुनाव के लिए भी सचिव जी को काफी कुछ प्लान करना है, ताकि दुर्गेश कुमार 'पंचायत' बिठाकर कोई नया बखेड़ा न खड़ा कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच में अब सांसद 'फुलेरा' गांव के लोगों की नाक में दम करने के लिए आ गया है। अब सचिव जी इतनी सारी मुश्किलों से कैसे लड़ेंगे, इन सभी सवालों के जवाब आपको अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मिलेंगे, लेकिन अगर आपको पंचायत की कहानी पसंद आई है, तो निश्चित तौर पर उन सीरीज और फिल्मों को भी आपको मिस नहीं करना चाहिए जिनमें गांव के रहन-सहन और पंचायत की राजनीति को बखूबी दिखाया गया है। तो देर किस बात की है, फटाफट से चलिए देखते हैं लिस्ट:

    टॉयलेट एक प्रेम कथा

    अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' सामाजिक इशू पर बेस्ड फिल्म है। मूवी में दिखाया गया है कि छोटे से गांव में शादी करने के कारण किस तरह से औरतों को भी खुलेआम खेल में फ्रेश होने के लिए जाना पड़ता है, जिसके खिलाफ भूमि पेडनेकर आवाज उठाती हैं। घर में टॉयलेट न होने के चक्कर में वह अक्षय से तलाक मांगती है और मामला घर से बाहर पूरे गांव में फैल जाता है।

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

    toilet ek prem katha

    पैडमेन

    जिसे गांव में गंदगी माना जाता है, उन मुद्दों को दुनिया के सामने लाने में सबसे बड़ा हाथ अक्षय कुमार का है। वह गांव में लोगों से जुड़े ऐसे सब्जेक्ट को चुनते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे। ऐसी ही एक कहानी पैडमेन के भी है, जो महीने के दौरान अपनी पत्नी को बीमारियों से बचाने के लिए कपड़ा छोड़कर पैड का इस्तेमाल करने के लिए देता है, लेकिन उसकी पत्नी ही उसे दुत्कार देती है। जब ये बात फैलती है, तो शुरू में तो लोग इस बात के लिए लक्ष्मीकांत की आलोचना करते हैं, लेकिन बाद में इसी कहानी ने इतिहास लिख दिया।

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

    यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 X Review: फुलेरा में फूल खिला पाए सचिव जी? पंचायत सीजन 4 को लेकर दर्शकों ने दिया अपना रिव्यू

    padman

    ग्राम चिकित्सालय

    अमेजन प्राइम वीडियो की हालिया रिलीज सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' में भटकांडी गांव के एक छोटे से स्वास्थ्य क्रेंद्र के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से एक झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज करता है और गांव के लोग उन पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। खास बात ये है कि जिन्होंने पंचायत बनाई है, उन्होंने ही ये सीरीज भी बनाई है।

    प्लेटफॉर्म - प्राइम वीडियो (Prime Video)

    gram chikitsalay

    दुपहिया

    प्राइम वीडियो पिछले कुछ सालों से गांव की कहानियों को बढ़ावा दे रहा है। फुलेरा और भटकांडी के अलावा गांव धड़कपुर की कहानी भी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। धड़कपुर की कहानी एक ऐसे गांव की है, जहां एक पिता अपने बनवारी झा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी की शादी में मोटरसाइकिल खरीदता है, लेकिन वह चोरी हो जाती है। चोरी हुई मोटरसाइकिल धड़कपुर के गांववालों के लिए कैसे इतनी जरूरी हो जाती है, यही सीरीज में दिखाया गया है।

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    dupahia

    पीपली लाइव

    अगर प्रधान जी के किरदार में आपने रघुबीर यादव को 'पंचायत' में पसंद किया है, तो उनकी साल 2010 में आई फिल्म 'पीपली लाइव' आपको जरूर देखनी चाहिए, जिसकी कहानी बुधिया और नत्था के इर्द-गिर्द घूमती है। ये कहानी 'पीपली गांव' की है, जहां कर्ज में डूबा हुआ किसान 'नत्था' परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए आत्महत्या करने की सोचता है, लेकिन बाद में राजनीति में फंस जाता है।

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    peepli

    नदिया के पार

    41 साल पहले रिलीज हुई नदिया के पार प्यार में डूबे दो गांव के लोगों की कहानी है। इसमें पूर्वांचल की कहानी को दर्शाया गया है। सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह, लीला मिश्रा स्टारर इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

    प्लेटफॉर्म- Youtube

    nadiya ke paar

    लगान

    जब गांव की कहानी दिखाने और 'पंचायत' बिठाने की बाद हो ही रही है, तो हम उसमें आमिर खान और ग्रेसी सिंह की फिल्म 'लगान' को कैसे भूल जाए, जिसमें ये दर्शाया गया है कि कैसे एक सूखा पीड़ित गांव में ब्रिटिश शासन का राज है। उन्हें अन्न के लिए भी अंग्रेजो के खिलाफ मैच लड़ना पड़ता है।

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    यह भी पढ़ें: Panchayat की 'रिंकी' का बॉलीवुड में इज्जत न मिलने पर छलका दर्द, कहा- 'काश पावरफुल बैकग्राउंड से...'