Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4 की प्रधान 'मंजू देवी' रियल लाइफ में हैं बेहद मॉर्डन, 66 की उम्र में भी नहीं किसी हसीना से कम

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:16 PM (IST)

    Neena Gupta Hot Photos: वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता को भला कौन नहीं जानता। वेब सीरीज पंचायत के जरिए उनको काफी लोकप्रियता मिली है। हाल ही में पंचायत सीजन 4 को रिलीज किया गया है, जिसमें प्रधान मंजू देवी के अवतार में नीना ने वापसी है। इसके साथ ही रियल लाइफ में उनकी हॉटनेस का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। 

    Hero Image

    फुलेरा की प्रधान मंजू देवी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फेमस वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 (Panchayat Season 4) लौट आया है। हर तरफ इसकी कहानी और किरदार की चर्चा जोरो-शोरों से हो रही है। खासतौर पर फुलेरा की प्रधान मंजू देवी उर्फ अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक बार फिर से लाइमलाइट बटोर रही हैं। सीरीज में सीधी-साधी महिला का किरदार निभाने वालीं नीना असल जिंदगी में हद से ज्यादा बोल्ड और हॉट हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका अदाजा आप उनकी इन फोटोज को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। जिनमें वह बढ़ती उम्र की सीमा को दरकिनार करती हुईं नजर आ रही हैं। 

    बेहद मॉर्डन हैं फुलेरा की प्रधान

    नीना गुप्ता का नाम हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रहता है। लंबे अरसे से वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं और इस दौरान उन्होंने कई मौकों अपनी शानदार अदाकारी का करिश्मा दिखाकर ये साबित किया है कि वह हिंदी सिनेमा की एक वेटरन एक्ट्रेसेज में से एक हैं।

    neenagupta (1)

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली

    2020 में आई वेब सीरीज पंचायत के बाद से नीना गुप्ता को काफी लोकप्रियता मिली है। हालांकि, इसके अलावा वह रियल लाइफ में अपनी हॉटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। 

    neenagupta

    नीना के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद इन फोटोज को देखकर ये कहा जा सकता है कि 66 साल की उम्र में भी वह बोल्डनेस के मामले में सिनेमा जगत की कई हसीनाओं से दो कदम आगे हैं। पर्दे पर सादगी और रियल लाइफ में हॉटनेस अब मौजूदा समय में उनकी नई पहचान बन गई है। 

    neena

    फोटो क्रेडिट- मसाबा इंस्टाग्राम

    फैंस को भी नीना गुप्ता का ये मॉर्डन अवतार काफी पसंद आता है, यही कारण है जो उनकी ऐसी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो फुलेरा की प्रधान मंजू देवी के स्टाइल और अदाओं का वाकई को मुकाबला नहीं है। 

    पंचायत 4 में किया शानदार काम

    बतौर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के लिए पंचायत सीरीज करियर डिफाइनिंग रही है। इस सीरीज के चौथे सीजन में भी नीना अपने किरदार को 100 प्रतिशत देते हुए शानदार काम किया है। जिस सादगी से उन्होंने फुलेरा पंचायत की प्रधान मंजू देवी के भूमिका को अदा किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। 

    ये भी पढ़ें- एक्शन फिल्में करना चाहती हैं Neena Gupta, कहा- 'नातिन होने के बाद बदल गईं प्राथमिकताएं'