Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन फिल्में करना चाहती हैं Neena Gupta, कहा- 'नातिन होने के बाद बदल गईं प्राथमिकताएं'

    नीना गुप्ता हाल ही में एक वेब सीरीज दिल दोस्ती और डॉग्स में नजर आई थीं। इसे जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस हाल ही में नानी बनी हैं तो अब उनका ये सफर कैसे कट रहा है इस पर भी बात की।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    नीना गुप्ता ने बताया क्या है उनकी प्राथमिकता (Photo: Instagram)

    दीपेश पांडेय, मुंबई। अभिनय में मिल रहे अलग-अलग प्रयोगात्मक अवसरों का आनंद ले रही नीना गुप्ता जियो हाटस्टार पर हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘दिल दोस्ती और डाग्स’ में नजर आईं। अब उनकी कोशिश काम के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा समय अपनी नातिन को भी देने की है। फिल्म व आगामी प्रोजेक्ट पर नीना ने हमसे बातचीत की। जानिए बातचीत के कुछ अंश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत ही ध्यान क्रेंदित करना पड़ता था

    फिल्म ‘दिल दोस्ती और डाग्स’ में श्वान के साथ अभिनय करने के अनुभवों पर नीना कहती हैं,‘श्वान के साथ शूटिंग करना बहुत मुश्किल रहा। उन्हें तो हम ऐसा नहीं कह सकते हैं कि अभी मैं इमोशनल सीन कर रही हूं और तुम लेटे रहो। उनके साथ बड़ा धैर्य रखना पड़ता है, ध्यान इतना ज्यादा केंद्रित करना पड़ता है कि अगर बीच में उन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई बोलता भी है तो भी आपको अपना काम जारी रखना पड़ता है। तो जानवरों और छोटे बच्चों के साथ एक्टिंग करना बहुत मुश्किल होता है।’

    यह भी पढ़ें: महिलाओं को लेकर पीएम मोदी की मुहिम से जुड़ गया बॉलीवुड, ‘पंचायत’ में उठाया सवाल, ‘कौन है असली प्रधान?’

    नातिन बनी प्राथमिकता

    पिछले साल अक्टूबर में नानी बनी नीना अपनी नातिन के साथ जुड़े अनुभवों पर कहती हैं,‘अब मेरी प्राथमिकताएं थोड़ी बदल गई हैं। मैं जब भी मुंबई में होती हूं तो यथासंभव ज्यादा से ज्यादा समय अपनी नातिन के साथ बिताती हूं। इसके साथ ही मातृत्व के नजरिए से जो मुझे सही लगता है, वो मसाबा को भी बताती रहती हूं। मैंने उन्हें बोला है कि अगर काम करके खुशी मिले तो आप काम करते रहो। काम करने को लेकरकभी कोई ग्लानि महसूस मत करना। अगर आप खुश रहोगे तो बच्चा भी खुश रहेगा। अच्छी बात है कि अब उन्होंने थोड़ा-थोड़ा काम करना शुरू कर दिया है।’

    आज भी जिंदा है वो दोस्ती

    दोस्ती में दिल और दिमाग के रिश्ते पर नीना कहती हैं,‘दोस्ती में दिल और दिमाग का कोई लेना-देना नहीं होता है। अच्छे दोस्त होना बहुत जरूरी है। अगर सच्चा दोस्त मिल जाए, तो बहुत अच्छा होता है। मेरे मामले में पहले मैं काम में इतनी व्यस्त रही, फिर मेरी बच्ची हो गई। मैं काम करती थी, बच्ची भी संभालती थी, मेरे पास समय नहीं था कि दोस्ती निभाऊं। इसीलिए मुझे लगता है कि मेरे ज्यादा दोस्त नहीं बन पाए।’

    इंडस्ट्री में कौन बना नीना का पहला दोस्त 

    सिनेमा जगत में नीना की पहली दोस्ती अभिनेत्री सोनी राजदान से हुई थी। वह बताती हैं, ‘हम फिल्म ‘मंडी’ कर रहे थे, जिसकी हैदराबाद में शूटिंग हो रही थी। उस शूटिंग के दौरान हम दोनों एक ही कमरे में रुके थे। वहीं से हमारी दोस्ती शुरू हुई और अब चार दशक से ज्यादा हो चुके हैं। हम अब भले ही एक-दूसरे को ज्यादा समय न दे पाएं, लेकिन दोस्ती प्रगाढ़ है। उनकी भी नातिन है, मां की तबीयत खराब है, पति हैं, दूसरी बेटी है, उन सबकी जिम्मेदारियां हैं। फिर भी हम लोगों को जब भी समय मिलता है, हम मिल लेते हैं।’

    तीन बार एक्शन से चूकी

    हाल ही में नीना ने एक्शन फिल्में करने की इच्छा जताई थी। क्या इससे पहले कभी ऐसी फिल्में करने की इच्छा नहीं हुई? इस पर वह कहती हैं, ‘इससे पहले मुझे ऐसे दो-तीन आफर आए थे। पहला दिवंगत सतीश कौशिक की तरफ से। वह मेरे साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे। बहुत अच्छी एक्शन फिल्म थी, लेकिन उसके बनने से पहले ही उनका निधन हो गया। मेरे एक और निर्देशक दोस्त ने मुझे ऐसी कहानी सुनाई थी,जिसमें मेरा डबल रोल था। मुझ बंदूक वगैरह चलाना था, पर वो भी नहीं हुई। एक जासूसी फिल्म का आफर आया था, लेकिन वह भी वापस नहीं आया। अब तो मैं इंतजार कर रही हूं कि शायद कभी मौका मिल जाए।’

    यह भी पढ़ें: कोई RIP नहीं...Anupam Kher की पोस्ट पर Pritish Nandy के लिए नीना गुप्ता ने किया अजीब कमेंट