कोई RIP नहीं...Anupam Kher की पोस्ट पर Pritish Nandy के लिए नीना गुप्ता ने किया अजीब कमेंट
जाने माने कवि राइटर पत्रकार और फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का बीते दिन निधन हो गया था। इस बात की जानकारी उनके सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी। इसके बाद से कई सेलेब्स ने अनुपम की पोस्ट पर दुख जताया। हालांकि नीना गुप्ता ने नंदी के निधन पर दुख जताने से इनकार कर दिया। उनके कमेंट ने सभी को चौंका दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जर्नालिस्ट से निर्माता बने प्रीतीश नंदी का 8 जनवरी को मुंबई में निधन हो गया था। इस खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने की थी। अनुपम ने प्रीतीश की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
खेर ने लिखा, “मेरे सबसे प्यारे और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ और सदमा भी लगा! अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर संपादक/पत्रकार! वो मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत था। हम दोनों में बहुत सी चीजें कॉमन थीं। वो उन सबसे निडर लोगों में से एक था, जिनसे मैं मिला हूं।”
यह भी पढ़ें: Pritish Nandy के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, करीना से लेकर अनिल कपूर ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
प्रीतीश को खेर ने बताया अपना सबसे अच्छा दोस्त
उन्होंने आगे लिखा- मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं। कुछ समय से हमारा मिलना जुलना भी कम हो गया था। लेकिन एक समय था जब हमें कोई अलग नहीं कर सकता था। वो यारों का यार की परिभाषा पर बिल्कुल फिट बैठता था। मैं तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए हर एक पल को याद करूंगा, मेरे दोस्त। रेस्ट वेल। #HeartBroken
हालांकि अनुपम खेर के इस पोस्ट पर नीना गुप्ता ने जो लिखा प्रीतिश नंदी के निधन पर दुख जताने से इंकार करते हुए एक चौंकाने वाला कमेंट किया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
नीना गुप्ता को इस पोस्ट पर आया गुस्सा
नीना गुप्ता ने नीचे कमेंट सेक्शन में लिखा,"क्या आप जानते हैं, उसने मेरे साथ क्या किया मैंने उसे खुलेआम बासटर्ड कहा। उसने मेरी बेबी का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था और उसे पब्लिश कर दिया था। तो कोई RIP नहीं, आप समझ गए और मेरे पास इसका सबूत है।"
प्रीतीश ने चुरा लिया था बर्थ सर्टिफिकेट
दरअसल नीना गुप्ता ने प्रीतीश नंदी पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर पब्लिश कर दिया था जिसकी वजह से वो उनसे काफी नाराज हैं। इस खबर के बाद से ही ये बाद सामने आई थी कि नीना गु्प्ता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट कर रही थीं और मसाबा शादी से पहले ही पैदा हो गई थी। इसके बाद से उन्हें लव चाइल्ड कहकर बुलाया जाने लगा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।