Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pritish Nandy के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, करीना से लेकर अनिल कपूर ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन (Pritish Nandy Passed Away) हो गया है। 73 साल की उम्र में उन्होंने 8 जनवरी को अंतिम सांस ली। उनके चले जाने से बॉलीवुड मं शौक की लहर दौड़ गई है। संजय दत्त से लेकर अनुपम खेर जैसे सितारे उनकी याद में सोशल मीडिया पर स्पेशल नोट लिख रहे हैं। आइए जानते हैं कि उन्हें स्टार्स कैसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    प्रीतिश नंदी को बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Death) ने 73 साल की उम्र में 8 जनवरी 2025 को अंतिम सांस ली। उन्होंने हजारों ख्व्वाहिशें, प्यार के साइड इफेक्ट्स, कांटे, शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी अनेक हिट फिल्में बनाई थीं। कार्डियक अरेस्ट के कारण अब वह दुनिया को अलविदा कह चले गए हैं। बॉलीवुड स्टार्स उन्हें नम आंखों से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारिता से करियर की शुरुआत करने वाले प्रीतिश नंदी एक बेहतरीन कवि और दिग्गज फिल्म निर्माता थे। करियर की बात हो या समाज के प्रति योगदान देने की उन्होंने हर जिम्मेदारी को सराहनीय तरीके से निभाया। यही वजह है कि उनके जाने से बॉलीवुड को बड़ी क्षति हुई है।

    संजय दत्त ने लिखा भावुक नोट 

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने प्रीतिश नंदी के निधन का दुख जताते हुए एक पोस्ट एक्स पर किया। बता दें कि संजय ने उनकी बनाई फिल्म साल 2002 की 'कांटे' और 2005 में आई 'शब्द' फिल्म में अभिनय किया है। दिग्गज फिल्म निर्माता के बारे में उन्होंने लिखा, 'वह एक सच्चे रचनात्मक प्रतिभाशाली और दयालु व्यक्ति थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।'

    ये भी पढ़ें- Pritish Nandy Died: जमाना करेगा आपको याद! पत्रकारिता से फिल्मी फनकार, कैसा था प्रीतेश नंदी का सिनेमा सफर

    अनुपम खेर ने दोस्त के जाने का जताया दुख

    अभिनेता अनुपम खेर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'गहरे दुख और सदमे में हूं। यह जानकर कि मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्ममेकर और निडर और अनोखे पत्रकार। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे। वह सबसे निडर इंसानों में से एक थे, जिनसे मैं मिला। हमेशा जीवन से बड़े। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह सच में 'यारों का यार' की परिभाषा थे। मैं आपको और हमारे साथ बिताए समय को बहुत मिस करूंगा, मेरे दोस्त।'

    करीना कपूर ने शेयर की पुरानी तस्वीर

    अभिनेत्री करीना कपूर ने फिल्म के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की। बता दें कि यह तस्वीर चमेली फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इसमें एक्ट्रेस को चमेली की लुक में देखा जा सकता है। इसमें वह प्रीतिश नंदी के साथ मुस्कुराते हुए भी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई।

    प्रिय मित्र के निधन से दुखी हुए अनिल कपूर

    अनिल कपूर का नाम भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, अपने दोस्त के चले जाने से स्तब्ध और दुखी हूं। एक निडर पत्रकार और अपने शब्दों के पक्के इंसान, उन्होंने अपनी ईमानदारी से सभी के दिलों को जीता।

    ये भी पढ़ें- Pritish Nandy: समाज की सच्चाई और कई मुद्दों पर खुलकर रखते थे अपने विचार, पत्रकार प्रीतीश नंदी की लाइफ से जुड़े कुछ Facts