Pritish Nandy: समाज की सच्चाई और कई मुद्दों पर खुलकर रखते थे अपने विचार, पत्रकार प्रीतीश नंदी की लाइफ से जुड़े कुछ Facts
मशहूर फिल्म निर्माता पत्रकार पेंटर और कवि प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे कुशन नंदी ने दी है। नंदी के निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में एक शोक की लहर है। प्रीतीश नंदी ने पत्रकारिता में भी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के एडिटर के पद पर भी काम किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Pritish Nandy Death: दिग्गज फिल्म निर्देशक, कवि, लेखक और पत्रकार प्रीतीश नंदी का निधन बुधवार को हो गया। उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। प्रीतीश नंदी के निधन की जानकारी उनके बेटे कुशन नंदी ने दी है। जाने माने फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। बता दें कि प्रीतीश नंदी का पत्रकारिता में भी बड़ा नाम रहा है।
अनुपम खेर ने शेयर की यादें
फिल्म निर्देशक प्रीतीश नंदी के निधन पर एक्टर अनुपम खेर ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने नंदी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरी सहायता प्रणाली और शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे। हमने बहुत सी बातें शेयर कीं"।
पत्रकारिता में रहा है बड़ा नाम
प्रीतीश नंदी का पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक बड़ा नाम रहा है। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सच्चाई को भी सामने लाने की कोशिश की थी। प्रीतीश नंदी ने 'द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के एडिटर के पद पर भी काम किया। वे अपने निर्भिक विचारों के लिए जाने जाते रहे। इसके अलावा 1990 के दशक के दौरान दूरदर्शन पर नंदी एक टॉक शो को भी होस्ट करते थे, जिसका नाम 'द प्रीतीश नंदी शो' था। इस शो में वे मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू लिया करते थे।
आगे चलकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई। फिल्म के क्षेत्र में भी उन्होंने बड़ा नाम कमाया। करियर की शुरुआत उन्होंने 2000 के दशक से की थी। प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत उन्होंने कांटे, सुर, झंकार बीट्स, चमेली जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया।
प्रीतीश नंदी के बारे में जानिए
बता दें कि प्रीतीश नंदी का जन्म 15 जनवरी 1951 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में साहित्य, पत्रकारिता, फिल्म जगत में बड़ा नाम कमाया। मुंबई में 08 जनवरी 2025 को उनका निधन हो गया। बॉलीवुड के लिए प्रीतीश नंदी का जाना बड़ी क्षति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।