Pritish Nandy Death: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Pritish Nandy Death 15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में जन्मे फिल्म निर्देशक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 8 जनवरी को मुंबई स्थित अपने आवास में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका निधन हृदयाघात की वजह से हुआ है। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने एक पोस्ट के माध्यम से अपने जिगरी दोस्त को श्रद्धांजलि दी। प्रीतीश राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे।

आईएएनएस, मुंबई। जाने-माने फिल्म निर्देशक, पत्रकार, कवि और लेखक प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया है। मुंबई स्थित आवास में हृदयाघात की वजह से 73 वर्षीय प्रीतीश ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिवंगत निर्देशक की याद में एक मार्मिक पोस्ट साझा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
निधन से गहरा सदमा पहुंचा: अनुपम खेर
प्रीतीश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था। वे 'द इलस्ट्रेटेड वीकली' के संपादक रह चुके थे। अनुपम खेर ने लिखा कि मेरे सबसे प्यारे और करीबी दोस्त प्रीतिश नंदी के निधन से गहरा सदमा लगा है। वे अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का सबसे बड़ा जरिए थे। हम दोनों के बीच बहुत सी समानताएं थीं।
बिल्कुल निडर थे प्रीतीश
खेर ने आगे लिखा कि वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं। उनका व्यक्तित्व हमेशा जीवन से बड़ा रहा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। हाल ही में हम दोनों के बीच अक्सर मुलाकात नहीं होती थी। मगर एक समय ऐसा भी था जब हम दोनों एक साथ रहते थे। उन्होंने मुझे द इलस्ट्रेटेड वीकली पत्रिका के कवर पेज पर छाप हैरत में डाल दिया था। इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। वे सच्चे दोस्त थे। प्रीतीश के साथ बिताए पल हमेशा याद आएंगे।
40 से ज्यादा पुस्तकें लिखीं
प्रीतीश का जन्म बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कवि, लेखक, पत्रकार, चित्रकार और फिल्म निर्माता थे। शिवसेना ने उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा भी भेजा था। प्रीतीश अंग्रेजी में कविताओं की चालीस पुस्तकें लिख चुके थे। इसके अलावा बंगाली, उर्दू और पंजाबी समेत अन्य भाषाओं के लेखकों की कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया।
प्रीतीश नंदी की फिल्में
प्रीतीश नंदी ने पत्रकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। 90 के दशक में दूरदर्शन पर उनका 'द प्रीतीश नंदी' शो भी आता था। प्रीतीश ने मीराबाई नॉट आउट (2008), रात गई बात गई? (2009), शादी के साइड इफेक्ट्स (2014) और मस्तीजादे (2015) समेत कई बॉलीवुड फिल्में भी बनाईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।