Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pritish Nandy Died: जमाना करेगा आपको याद! पत्रकारिता से फिल्मी फनकार, कैसा था प्रीतेश नंदी का सिनेमा सफर

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 12:16 AM (IST)

    Pritish Nandy Death मनोरंजन जगत के मशहूर फनकार प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। सिनेमा जगत में उनकी देहांत से शोक का माहौल बन गया है। बॉलीवुड में उन्होंने बतौर फिल्ममेकर एक यादगार पारी खेली जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। आइए जानते हैं कि एक पत्रकार कैसे हिंदी सिनेमा का सरताज बना और कौन सी मूवीज के लिए इन्होंने शोहरत बटोरी।

    Hero Image
    नहीं रहे फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि जिनके सपनों में बड़े होते हैं, उनका कद एक न एक दिन जरुर बढ़ता है। यही कथन पूरी तरह से हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर रहे प्रीतिश नंदी पर लागू होता है। 8 जनवरी को 73 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हृ्दयघात प्रीतिश के निधन का कारण बना है। सिनेमा के इस फनकार के यूं चले जाने से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। लेकिन बॉलीवुड का ये दिग्गज अपने पीछे कामयाबी की एक अनोखी विरासत छोड़ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रीतिश नंदी हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय निर्माता बने। उन्होंने कौन-कौन सी फिल्मों में अपना योगदान दिया। 

    कैसे हुई करियर की शुरुआत के 

    प्रीतिश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था। तब शायद उनके परिवार को ये अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन उनका बेटा पत्रकारिता, साहित्य, सिनेमा और राजनीति में नाम रोशन करेगा। एक पत्रकार के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और 90 के दशक में दूरदर्शन पर उनका द प्रीतिश नंदी शो काफी लोकप्रिय हुआ।

    यह भी पढ़ें: Dileep Shankar Dies: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का हुआ निधन, होटल में मिला शव

    इसके अलावा उन्होंने बतौर कवि और लेखक किताब गॉड्स एंड ओलाइव्स से अपनी पहचान बनाई। इतना ही नहीं राजनीति में अपनी दावेदारी पेश करते हुए वह महाराष्ट्र से शिव सेना पार्टी की तरफ से राज्य सभा सदस्य भी रहे।

    Pritish Nandy

    Photo Credit- Instagram 

    हालांकि, उनको असली पहचान बतौर फिल्म निर्माता के रूप में मिली। अपने प्रोडक्शन हाउस प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन के बैनर तले उन्होंने कई शानदार मूवीज का निर्माण किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं- 

    • सुर

    • कांटे

    • झंकार बीट्स 

    • चमेली 

    • हजारों ख्वाहिश ऐसीं

    • प्यार के साइड इफेक्ट्स 

    इनके अलावा 2000 के दशक में कई ऐसी मूवीज रहीं, जिनमें प्रीतिश ने अपना अहम योगदान दिया था। सिनेमा जगत में उनके सुनहरे योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। बता दें आखिरी बार बतौर निर्माता उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज फॉर मोर शॉट्स और एंथॉलॉजी सीरीज मॉर्डन लव मुंबई के प्रोड्यूसर किया।

    Pritish Nandy

    Photo Credit- Instagram

    अनुपम खेर के थे अजीज दोस्त

    प्रीतिश नंदी के निधन की जानकारी अभिनेता और उनके अजीज दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही अनुपम ने दोस्त के देहांत पर शोक भी जताया है। सिर्फ अनुपम ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रीतिश के कई चाहने वाले थे, जिनका दिल आज उनकी मौत से यकीनन टूट गया है।

    यह भी पढ़ें: मलयालम एक्टर Mohan Raj का 70 साल की उम्र में निधन, स्क्रीन पर खलनायक के किरदार से हुए थे पॉपुलर

    यह भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट