Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dileep Shankar Dies: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का हुआ निधन, होटल में मिला शव

    मलयालम सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता दिलीप शंकर (Dileep Shankar Dies) का निधन हो गया है। उनका शव होटल के कमरे से बरामद हुआ है। फिलहाल तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेता की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 29 Dec 2024 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर का हुआ निधन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता दिलीप शंकर का निधन (Dileep Shankar Dies) हो गया है। आज यानी 29 दिसंबर की सुबह उनका शव तिरुवंतनपुरम के एक होटल में पाया गया। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह हत्या या आत्महत्या या फिर प्राकृतिक मौत? रिपोर्ट में कथित तौर पर कहा गया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, अभिनेता अपने सीरियल पंचगनी की शूटिंग के लिए उसी होटल में ठहरे हुए थे। जब होटल के कर्मचारियों को कमरे से बदबू आने लगी, तब उनकी मौत की जानकारी सामने आई। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें होटल के कमरे से कुछ दिनों से बाहर निकलते नहीं देखा गया। दिलीप के निधन से मलायलम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दुख प्रकट कर रहे हैं।

    मौत का कारण जानने में लगी पुलिस

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंचाग्नि टीवी शो के निर्देशक ने खुलासा किया है कि एक्टर एक गंभीर बीमारी का सामना कर रहे थे। फिलहाल तक बीमारी का नाम और उससे जुड़ी जानकारी भी सामने नहीं आई है। पुलिस ने दिलीप शंकर के निधन के बाद जांच शुरू कर दी। हालांकि, अधिकारियों को अभी तक एक्टर के निधन की वजह का पता नहीं चला है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ होने की बात सामने नहीं आई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 700 फिल्म, 50 ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार Prem Nazir जिनके सामने अमिताभ और रजनीकांत जैसे स्टार भी पड़ जाएंगे बौने

    इन पॉपुलर सीरियल में काम कर चुके हैं एक्टर

    दिलीप शंकर को उनके पॉपुलर टीवी सीरियल 'अम्मैरीयाथे' और 'पंचगनी' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा भी वह कई अन्य मलयालम शोज का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में आए शो अम्मैरीयाथे में उनके पीटर के किरदार को पसंद किया गया था। इसके अलावा, उन्हें फिल्मों में भी शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। दिलीप की पॉपुलर मूवीज की बात करें तो इसमें चप्पा कुरिशु और नॉर्थ 24 का नाम शामिल है। खैर, अभिनेता के अचानक हुए निधन ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। 

    ये भी पढ़ें- मलयाली एक्टर Bala ने अपनी रिश्तेदार से रचाई चौथी शादी, पिछले दिनों एक्स-वाइफ ने लगाया था यौन शोषण का आरोप