Panchayat फेम आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, बने थे फुलेरा गांव के दामाद
अभिनेता आसिफ खान जिन्हें पंचायत और पाताल लोक जैसी सीरीज में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी सेहत की जानकारी दी और जीवन के प्रति आभार व्यक्त किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच पंचायत सीरीज के सीजन 4 का जिक्र इन दिनों चल रहा है। इस हिट वेब सीरीज में काम करने वाले ज्यादातर सभी कलाकारों ने अपने रोल के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। अब इस सीरीज में काम करने वाले एक एक्टर के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट आया है। दरअसल, अभिनेता ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। आइए जानते हैं कि अब उनकी हेल्थ कैसी है।
पाताल लोक और पंचायत जैसी हिट सीरीज में काम कर चुके आसिफ खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों एक्टर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। दो दिन पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आसिफ ने लिखा इमोशनल नोट
ओटीटी पर अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता आसिफ ने इंस्टाग्राम पर अस्पातल से एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पिछले 36 घंटों से यह देखने के बाद महसूस हुआ कि जीवन छोटा है, एक दिन को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिंदगी में एक पल काफी होता है, सब कुछ बदलने के लिए। आपके पास जितना भी है और जो कुछ भी है उसके लिए हमेशा आभारी रहना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- क्या इस एक्ट्रेस पर दिल हार चुके हैं Panchayat 4 के सचिव जी? तस्वीरें देख जल उठेंगी रिंकी
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे लिखा, 'इस बात को हमेशा याद रखें कि आपके लिए कौन अधिक महत्वपूर्ण है और उनका आपको हमेशा सम्मान करना चाहिए। जीवन हमारे लिए एक तोहफा है और हम इसके लिए धन्य हैं।'
अब कैसा है पंचायत फेम एक्टर का स्वास्थ्य?
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक्टर की हालत में सुधार है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।