Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या इस एक्ट्रेस पर दिल हार चुके हैं Panchayat 4 के सचिव जी? तस्वीरें देख जल उठेंगी रिंकी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    पंचायत 4 की चर्चा इन दिनों ओटीटी लवर्स के बीच चल रही है। जितेंद्र कुमार ने सचिव जी के किरदार में एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। सीजन 4 में रिंकी संग उनके रिश्ते को खूब पसंद किया गया। आइए जानते हैं कि असल जिंदगी में एक्टर किसके ऊपर दिल हार चुके हैं।

    Hero Image
    पंचायत 4 की सचिव जी और रिंकी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र चलता है। इन दिनों जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत 4 अमेजन प्राइम वीडियो पर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इस हिट सीरीज को देखने के शौकीनों ने इसके पांचवे सीजन का इंतजार करना भी शुरू कर दिया है। जब लोग किसी सीरीज से जुड़ जाते हैं, तो अक्सर उसमें काम करने वाले सितारों के बारे में ज्यादा जानने की इच्छा जताते हैं। ऐसा ही कुछ पंचायत की कास्ट के साथ भी हुआ है। सचिव जी और रिंकी का किरदार निभाने वाले कलाकारों के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा चलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत सीरीज के पहले सीजन से ही रिंकी (सांविका) और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) की जोड़ी ने सभी का ध्यान खींचा है। सीजन 4 में दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता देखने को मिला और ओटीटी लवर्स को उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी। ऐसे में हर कोई जानने के लिए बेसब्र है कि क्या सचिव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर रियल लाइफ में भी किसी के ऊपर दिल हार चुके हैं या नहीं।

    जितेंद्र कुमार की रुमर्ड गर्लफ्रेंड कौन हैं?

    जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपनी लव या पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। खास बात है कि जब आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखेंगे, तो पता लगेगा कि वह अकाउंट्स पर काफी प्रोफेशनल नजर आते हैं और अपने काम से जुड़ी पोस्ट ही ज्यादा अपलोड करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Panchayat 5: सचिव जी से बोर हुए दर्शक? इन दो एक्टर्स को फुलेरा की 'पंचायत' में वापस लाने की कर दी डिमांड

    Photo Credit- Instagram

    रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका के साथ भी जितेंद्र कुमार का नाम जोड़कर देखा जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा उनका नाम आरुषि शर्मा संग जुड़ा है। दोनों ने टीवीएफ के कई शोज में साथ काम किया है और जादूगर फिल्म में आरुषि और जितेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर तो अक्सर उनकी रोमांटिक बॉन्डिंग की क्लिप वायरल होती है।

    Photo Credit- IMDb

    दोनों कई शोज में साथ कर चुके हैं काम

    रियल लाइफ में दोनों ही लव लाइफ पर चुप्पी साधने का काम किया है। पंचायत 4 के प्रमोशन के दौरान सचिव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर से कई बार उनकी लव लाइफ से जुड़े सवाल किए गए, लेकिन उन्होंने हंसी में टालते हुए साफ कर दिया कि वह अपनी लव लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने तो आयुष्मान को Kiss किया लेकिन...' Panchayat S4 से हटाए गए Kissing scene पर क्या बोले Jitendra Kumar?