Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने तो आयुष्मान को Kiss किया लेकिन...' Panchayat S4 से हटाए गए Kissing scene पर क्या बोले Jitendra Kumar?

    चार सफल सीजन के बाद पंचायत के सीजन 5 (Panchayat Season 5) की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इससे पहले शो में रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सांविका ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था। अब एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में जितेंद्र कुमार ने इस पर बात की है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    सचिव जी और रिंकी की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते 24 जून को पंचायत सीजन 4 लॉन्च किया गया था। दर्शकों ये सीजन भी काफी ज्यादा पसंद आया और वो अगले सीजन की डिमांड करने लगे। इस बीच टीवीएफ ने फैंस को एक और सरप्राइज दिया और 'पंचायत' के सीजन 5 की आधिकारिक घोषणा कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन बनेगा उप प्रधान?

    इसके साथ ही इसका एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। पिछला सीजन फुलेरा के चुनावी संग्राम पर था और आने वाले सीजन में बिनोद की उपप्रधानी पर जंग होगी जैसा कि पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। अब ये देखने वाली बात होगी कि उनका ये सपना पूरा होता है या नहीं?

    यह भी पढ़ें- Panchayat 5: फुलेरा के पक्के दोस्त अब बनेंगे दुश्मन, उप प्रधान की जंग लेकर आएगी 'पंचायत-5' में बड़ा ट्विस्ट?

    रिंकी ने हटवा दिया था किसिंग सीन

    पंचायत सीजन 4 की रिलीज के तुरंत बाद, जितेंद्र कुमार के सचिव जी और संविका की रिंकी के बीच रोमांस की खूब चर्चा हुई। ऐसा कहा जा रहा था कि आने वाले सीजन में दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी। लेकिन इसके बाद रिंकी का एक इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने बताया था कि इस सीजन में सचिव जी और रिंकी के बीच एक किसिंग सीन रखा गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। रिंकी का कहना था कि ये एक पारिवारिक शो है और इस तरह की चीजें उसमें दिखाना सही नहीं है।

    जितेंद्र कुमार ने इस पर क्या कहा?

    अब, एक नए इंटरव्यू में जितेंद्र कुमार ने हटाए गए किसिंग सीन (Kissing scene) पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस सीन के बारे में उनसे सलाह ली गई थी, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सांविका की बात को गलत संदर्भ में लिया गया। जब यह सीन मेरे सामने आया था, तो मैंने मेकर्स से कहा था कि पहले सांविका से पूछ लें। उनकी सहमति जरूरी थी। हम इस सीन को थोड़ा अजीब और मजेदार बनाना चाहते थे। सीन कुछ ऐसा था कि दोनों किस करने वाले होते हैं और लाइट चली जाती है। बाद में, हमने इसे अलग तरीके से शूट किया।"

    जितेंद्र ने आयुष्मान खुराना को किया था Kiss

    उन्होंने आगे कहा, "मैंने शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना को किस किया था। मैंने पहले स्क्रीन पर कई एक्ट्रेसेज को किस किया है। एक अभिनेता के रूप में, मुझे ऑन-स्क्रीन किस को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, चाहे वह किसिंग सीन हो या कोई अन्य चीज, उसे स्क्रिप्ट का समर्थन करना होगा। कहानी में मजा आना चाहिए, दर्शकों से जुड़ना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- Panchayat 5: सीक्रेट नहीं रहा 'पंचायत सीजन 5'! खुद नीना गुप्ता ने कर दी स्क्रिप्ट लीक की पुष्टि